पिछले महीने रिलीज हुए जाने माने ब्रिटिश बैंड 'कोल्ड प्ले' के गाने Hymn for The Weekend का वीडियो क्या आपको याद है? दरअसल होली के इस खास मौके पर इस वीडियो का जहन में आना लाजमी है, क्योंकि इस बैंड का ये वीडियो भारत के जाने माने त्योहारों में से एक होली के त्योहार पर बेस्ड है.
इस गाने की खास बात यह है कि इसका पूरा वीडियो इंडियन कल्चर को बयां करता है खासकर होली के त्योहार को. होली के रंगों से सजे इस वीडियो के बैंड मेंबर्स भी होली के रंगों से सराबोर नजर आते हैं. वीडियो में होली के त्योहार को लेकर लोगों के बीच अलग ही खुमारी दिखाई गई है. 'कोल्डप्ले' के इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पर भी कुछ अंश फिल्माया गया है.
दुनियाभर में Hymn for The Weekend के लिए खूब सराहना बंटोरने वाले 'कोल्डप्ले' के मेंबर्स अपने 'कोल्डप्ले' नाम के ट्विटर अकाउंट की कवर फोटो पर भी होली के रंगों में सने नजर आ रहे हैं.
