गन्स एंड गुलाब सीरीज Netflix पर धमाल मचाने को तैयार है. इसमें बंदूकें तो जोरदार चलेंगी लेकिन गुलाब का क्या होगा. इस पर खास बातचीत की राजकुमार राव ने. वो इस सीरीज में पैना टीपू के रोल में है. जो है तो मोहल्ले का मैकेनिक लेकिन कैसे माफिया की दुनिया में छा जाता है ये देखने वाली बात है. सीरीज में दुलकर सलमान, सतीश कौशिक, गुलशन का किरदार भी शानदार है.