scorecardresearch
 
Advertisement

गन्ज़ एंड गुलाब्ज़

गन्ज़ एंड गुलाब्ज़

गन्ज़ एंड गुलाब्ज़

Web Sreies

'गन्ज एंड गुलाब्ज'- Guns and Gulaabs एक आगामी कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स- Netflix पर की जाएगी. यह राज और डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित है. इसके निर्माता नेटफ्लिक्स के साथ डी2आर फिल्म्स है. सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गौतम शर्मा, गौरव शर्मा और गुलशन देवैया हैं.

'मिसफिट्स ऑफ द वर्ल्ड' से प्रेरित यह सीरीज 90 के दशक के रोमांस और अपराध की पुरानी कहानियों को दर्शाती है. अपराध और हिंसा की दुनिया पर आधारित, यह प्रेम और मासूमियत की कहानी को हास्य और रोमांस से भरपूर है. यह 18 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी- Guns and Gulaabs Release Date. 

 

और पढ़ें

गन्ज़ एंड गुलाब्ज़ न्यूज़

  • Exclusive: गन्स एंड गुलाब्स के 'पाना टीपू' राजकुमार से खास मुलाकात

    गन्स एंड गुलाब सीरीज Netflix पर धमाल मचाने को तैयार है. इसमें बंदूकें तो जोरदार चलेंगी लेकिन गुलाब का क्या होगा. इस पर खास बातचीत की राजकुमार राव ने. वो इस सीरीज में पैना टीपू के रोल में है. जो है तो मोहल्ले का मैकेनिक लेकिन कैसे माफ‍िया की दुनिया में छा जाता है ये देखने वाली बात है. सीरीज में दुलकर सलमान, सतीश कौश‍िक, गुलशन का किरदार भी शानदार है.

Advertisement
Advertisement