अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म पुष्पा ने ताबडतोड़ कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दी. में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पुष्पा राज नाम के तस्कर का किरदार निभाया है. इस फिल्म ने बाहुबली और KGF के कई बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली' ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 122 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जिसमें से हिंदी वर्जन से 40 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी. वहीं, साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ' ने ओपनिंग डे पर 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जबकि इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन करीब 50 करोड़ कमा लिए.