scorecardresearch
 

'कोई मेरी बेटी को धोखा नहीं दे सकता' क्यों बोले Janhvi Kapoor के पापा बोनी कपूर?

बोनी कपूर ने दो फोटोज शेयर की हैं. पहली तस्वीर में बोनी बेटी के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में जाह्नवी और सनी कौशल UNO कार्ड्स पकड़े देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर में सनी और जाह्नवी के कनेक्शन को लेकर बोनी के ह्यूमर को यूजर्स की तारीफ मिल रही है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर-बोनी कपूर
जाह्नवी कपूर-बोनी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मसूरी में फिल्म की शूट‍िंग कर रहे हैं सनी कौशल
  • जाह्नवी कपूर संग नजर आए सनी कौशल
  • बोनी कपूर का मजेदार कैप्शन

व‍िक्की कौशल की शादी के बाद उनके भाई सनी कौशल अपने काम में बिजी हो गए हैं. अब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ UNO खेलते सनी की एक तस्वीर सामने आई है. जाह्नवी के पापा प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर से इतना तो पता चल गया है कि सनी वापस काम पर लौट गए हैं. पर यहां सनी से ज्यादा दिलचस्प बोनी कपूर का कमेंट है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. 

बोनी कपूर का कैप्शन 

बोनी कपूर ने दो फोटोज शेयर की हैं. पहली तस्वीर में बोनी बेटी के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में जाह्नवी और सनी कौशल UNO कार्ड्स पकड़े देखे जा सकते हैं. इस पोस्ट के साथ बोनी ने लिखा 'मसूरी में मिली फिल्म की शूट‍िंग करते वक्त UNO ब्रेक एंजॉय करते हुए. मैं ये न‍िश्च‍ित कर रहा हूं कि कोई मेरी बेटी के साथ चीट‍िंग ना करे.' बोनी के इस कैप्शन ने पूरी तस्वीर को एक कहानी दे दी है.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैसी है कटरीना कैफ की ससुराल? इंडस्ट्री से है ससुर-देवर का कनेक्शन

इस तस्वीर में सनी और जाह्नवी के कनेक्शन को लेकर बोनी के ह्यूमर को यूजर्स की भी तारीफ मिली है. खैर, अब तक आप समझ ही गए होंगे कि सनी कौशल, मसूरी में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूट‍िंग में लौट आए हैं. 

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने ऑरेंज बिकिनी में फ्लॉन्ट की फिगर, फोटोज हुईं वायरल 

सनी कौशल की आने वाली फिल्में 

सनी को पिछली बार फिल्म श‍िद्दत में राध‍िका मदान के साथ देखा गया था. इस फिल्म को क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. उनकी आने वाली फिल्मों में हुड़दंग और मिली शामिली है. मिली में जाह्नवी कपूर, सनी कौशल और मनोज पाहवा लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन Mathukutty Xavier कर रहे हैं जबक‍ि बोनी कपूर इसके प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म मलयालम मूवी हेलेन का रीमेक है.  

 

Advertisement
Advertisement