scorecardresearch
 

पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे सनी कौशल, डायरेक्टर ने एक्टिंग पर उठाए थे सवाल

सनी कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह पहले ही ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे. वह एक शैंपू एड के लिए ऑडिशन देने गए थे, जहां उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि वह अच्छे एक्टर नहीं बन सकते. बता दें कि सनी कौशल जल्द ही फिल्म 'शिद्दत' में लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के गाने रिलीज हो चुके हैं जो ट्रेंड कर रहे हैं. 

Advertisement
X
सनी कौशल
सनी कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी कौशल ने बताया स्ट्रगल
  • पहले ऑडिशन के एक्सपीरियंस को किया शेयर
  • शैंपू के एड में हुए थे रिजेक्ट

बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह पहले ही ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे. वह एक शैंपू एड के लिए ऑडिशन देने गए थे, जहां उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि वह अच्छे एक्टर नहीं बन सकते. बता दें कि सनी कौशल जल्द ही फिल्म 'शिद्दत' में लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के गाने रिलीज हो चुके हैं जो ट्रेंड कर रहे हैं. 

सनी कौशल ने कही यह बात
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सनी कौशल ने कहा, "मेरा पहला ऑडिश मुझे अच्छी तरह याद है. वह एक शैंपू एड था. उस ऑडिशन में कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकता. मैं यह सुनकर टूट गया था. आज जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो सोचता हूं कि वह सिर्फ एक शैंपू का एड था, मैं एक शैंपू एड को क्रैक नहीं कर पाया था. मुझे उसमें सिर्फ शैंपू की बोतल को बैग से निकालना था और कैमरे में दिखाना था और उसे बेचना था. अगर मैं वह नहीं कर पाया था, उस समय में तो मैं सच में एक बेकार एक्टर था."

बता दें कि सनी कौशल साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' में नजर आए थे. सनी कौशल ने कहा कि उस एक चीज ने मुझे बनाया है जो आज मैं आप सभी के सामने हूं. अच्छा-बुरा कुछ मायने नहीं रखता. उसने मुझे हिम्मत दी आगे बढ़ते रहने की. मैंने खुद से कहा कि मैं एक दिन कुछ बनकर दिखाऊंगा. दिल के किसी एक कोने में मैं सच में एक शैंपू का एड करना चाहता हूं. जिस दिन मुझे शैंपू का एड मिल जाएगा, उस दिन मैं समझ लूंगा कि मैं एक एक्टर हूं. 

Advertisement

भाई विक्की कौशल की 'गर्लफ्रेंड' कटरीना कैफ संग कैसी है सनी की इक्वेशन?

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को किस तरह देखते हैं? इस सवाल पर सनी कौशल ने कहा कि आजकल हम एक शब्द बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं, वह है स्ट्रगल. हर शख्स का अपना स्ट्रगल है. बाकी लोगों के लिए यह अलग हो सकता है. आप किसी के सामने अपने स्ट्रगल को किस तरह बताते हैं? अगर मैं खुद की बात करूं तो मैं मुंबई का हूं. मेरे सिर पर मेरी खुद की बनी छत है. मुझे बिजली का बिल नहीं भरना पड़ता. मुझे किराया नहीं देना पड़ता. मुझे किसी चीज की चिंता नहीं करनी पड़ती. मैं केवल एक एक्टर बनना चाहता हूं. मेरी शुरू से यह गोल था और आगे भी यही रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement