
साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार है. 2019 में आई 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का एक्शन पैक्ड धमाका देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह गया था. यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में नए किरदार और नई प्लॉटलाइन लेकर आई 'वॉर' में ऋतिक एक बिल्कुल नए अवतार में थे.
दूसरी तरफ अपने एक्शन के लिए जनता के फेवरेट बने टाइगर श्रॉफ के स्किल्स बेस्ट तरीके से 'वॉर' में ही सामने आए थे. लेकिन 'वॉर 2' में टाइगर नहीं हैं क्योंकि उनका किरदार पिछली फिल्म के साथ ही खत्म हो गया था. अब उनकी जगह साउथ के दमदार एक्टर जूनियर एनटीआर कहानी में आ रहे हैं. 'वॉर 2' का पहला टीजर करीब दो महीने पहले आया था मगर इसे वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिया था, जैसा पहली फिल्म के टीजर को नजर आया था.
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे दो बड़े नामों के साथ, 200 करोड़ के बजट में बनी 'वॉर 2' इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. इसलिए फिल्म के ट्रेलर से लोग ये आस लगाए बैठे हैं कि उन्हें थिएटर्स तक जाने की पर्याप्त वजहें मिलेंगी. आइए बताते हैं कि 'वॉर 2' के ट्रेलर से क्या उम्मीदें हैं:
एक टाइट प्लॉट लाइन
'वॉर' का ट्रेलर इसलिए दमदार लगा था क्योंकि ऋतिक और टाइगर के किरदारों की टक्कर को फिल्म का सस्पेंस पॉइंट बनाया गया था. ट्रेलर में ही फिल्म के प्लॉट की झलक ऐसी मिली थी कि दर्शक ज्यादा जानने के लिए थिएटर्स तक जाना चाहते थे. यश राज फिल्म का स्पाई-यूनिवर्स कहानी के मामले में पिछले 5 सालों में थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है.
ऐसे में 'वॉर 2' के ट्रेलर से भी यही उम्मीद है कि ये दोनों स्टार्स को चमकाने की बजाय, एक ऐसी कहानी का हिंट देगा जिसका सस्पेंस दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाए. वरना इतना तो लोग सालों से जानते हैं कि ऋतिक बड़े शानदार दिखते हैं और जूनियर एनटीआर एनर्जी से भरे परफॉर्मर हैं.
दमदार विजुअल अपील
'वॉर 2' के टीजर को धमाकेदार रिएक्शन ना मिलने की सबसे बड़ी वजह फिल्म का रूटीन VFX था. टीजर के कई सीन्स बहुत सिंथेटिक नजर आ रहे थे. ग्रीन स्क्रीन पर शूट हुई फिल्में अगर बहुत इम्प्रेसिव ग्राफिक्स लेकर ना आएं तो बहुत फ्लैट लगती हैं. 'वॉर' के बहुत सारे एक्शन सीन्स रियल लोकेशन्स पर शूट हुए थे इसलिए उनका लुक ही अलग था. उस लेवल को मैच करने के लिए 'वॉर 2' को बहुत बेहतर होना पड़ेगा.
ऋतिक और जूनियर एनटीआर का हाइप
पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड फिल्मों का वो स्टाइल जनता को बोरिंग लगने लगा है जिससें फिल्म की हाईलाइट सिर्फ उसके स्टार्स को बना दिया जाता था. बड़े-बड़े स्टार्स का नाम और भौकाल देखकर जनता थिएटर्स में पहुंची और फिल्म का हाल, बेहाल निकला! 'वॉर 2' का ट्रेलर अगर ऋतिक और एनटीआर का स्टारडम और स्टाइल दिखाने की बजाय उनके किरदारों को हाइप करने में कामयाब हुआ तो थिएटर्स में पहले दिन से तगड़ी भीड़ जुटना तय हो जाएगा.

दमदार म्यूजिक की झलक
किसी भी एक्शन फिल्म को एपिक बना देने वाली चीज उसका म्यूजिक होता है. 'वॉर' के पूरे एक्शन और सस्पेंस को फिल्म का म्यूजिक स्कोर एक अलग ऊंचाई पर ले गया था. पहली फिल्म का थीम म्यूजिक और ऋतिक की एंट्री का म्यूजिक ऐसा था कि इससे कहानी को एलिवेशन मिल रही थी. 'वॉर 2' के सामने सबसे बड़ा चैलेन्ज म्यूजिक के उस लेवल को मैच करना का है क्योंकि पिछले स्कोर को ही बार-बार यूज करना लोगों को उस फिल्म की ग्रेटनेस की याद दिलाएगा.
रॉ एक्शन का तूफान
'वॉर' के टीजर में ही फिल्म के एक्शन ब्लॉक्स की झलक देखकर जनता थिएटर पहुंचने के लिए तैयार थी. फिल्म में चाहे टाइगर की एंट्री वाला एक्शन हो या क्लाइमेक्स में ऋतिक-टाइगर की फाइट, 'वॉर' का एक्शन और स्टंट्स बॉलीवुड के लेवल से बहुत अलग थे. वो एक्शन सीक्वेंस देखकर लोगों को हॉलीवुड की एक्शन ड्रामा फिल्में याद आ रही थी.
'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर के होने से ये उम्मीद की जाएगी कि इस फिल्म का एक्शन स्टाइल की बजाय रॉ एनर्जी पर फोकस करेगा. ऋतिक के साथ उनका आमना-सामना अगर जोरदार रहा और अगर इसकी दमदार झलक ट्रेलर में नजर आई, तो फिल्म के टिकट अभी से बिके हुए मानिए.
स्पाई-यूनिवर्स में 'पठान' भी कहानी के लेवल पर बहुत लैंडमार्क नहीं कही जा सकती थी. लेकिन उस फिल्म को शाहरुख की एक्शन अवतार में एंट्री ने अनोखा बना दिया था. 'वॉर 2' के पास ये लग्जरी नहीं है. ऋतिक और एनटीआर दोनों एक्शन हीरो की इमेज में बहुत पसंद किए जाते रहे हैं. इसलिए 'वॉर 2' का ट्रेलर अगर इनके एक्शन को एक एंगेजिंग नैरेटिव में डालकर दमदार कहानी में पेश कर पाया तो यश राज फिल्म्स को एक और धुआंधार कामयाबी वाली फिल्म मिलना तय है.