scorecardresearch
 

विजय सेतुपति को अब भी सीरियसली नहीं ले रहा बॉलीवुड, एक्टर ने कहा, 'शाहरुख, शाहिद कपूर के साथ काम कर रहा हूं ये बताना पड़ता है'

शाहिद कपूर के साथ वेब सीरीज 'फर्जी' के ट्रेलर में विजय सेतुपति को देखकर जनता को बहुत एक्साइटमेंट हुई. इंडिया के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाने वाले सेतुपति ने एक इवेंट पर बताया कि बॉलीवुड में अभी भी उन्हें सीरियसली तभी लिया जाता है जब वो बताते हैं कि शाहरुख खान या शाहिद कपूर के साथ आम कर रहे हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति

नेशनल अवार्ड जीत चुके एक्टर विजय सेतुपति के हर नए प्रोजेक्ट के लिए जनता बहुत एक्साइटेड रहती है. फहाद फाजिल के साथ विजय सेतुपति उन एक्टर्स में गिने जा सकते हैं, जिनका काम हिंदी जनता ने लॉकडाउन के दौरान ओटीटी पर खूब खोजकर देखा. 'सुपर डीलक्स' 'विक्रम' और 'मास्टर' जैसी फिल्मों में उनका काम देखकर जनता हैरान ही रह गई. विजय सेतुपति के हिंदी डेब्यू खबरें आने के बाद से ही लोग उन्हें हिंदी फिल्मों और शोज में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. 

शुक्रवार को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'फर्जी' का ट्रेलर आया जिसमें विजय सेतुपति, शाहिद कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में शाहिद और विजय की टक्कर देखकर जनता अभी से 'फर्जी' का इंतजार बेसब्री से कर रही है, जो 10 फरवरी को रिलीज होगा. रिपोर्ट्स में ये भी आ चुका है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में विजय सेतुपति विलेन का किरदार निभा रहे हैं और वो कटरीना कैफ के साथ 'मैरी क्रिसमस' फिल्म में काम कर रहे हैं. लेकिन दर्शक हिंदी कंटेट में विजय को पहली बार 'फर्जी' में ही देखेंगे. एक इवेंट पर विजय ने बताया कि शाहिद कपूर के साथ पैरेलल लीड रोल करने में उन्हें कैसा लगा. 

इनसिक्योर नहीं हैं विजय 
जब विजय से पूछा गया कि दो हीरो वाले प्रोजेक्ट में काम करते हुए उन्हें इनसिक्योरिटी तो नहीं लगी? तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल भी इनसिक्योर नहीं हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विजय ने कहा, 'मैं इसे यूं देखता ही नहीं हूं. मैंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है. हर फिल्म मल्टीस्टारर होती है. किसी भी फिल्म में सिर्फ एक स्टार नहीं होता. यहां भी मैं अमोल पालेकर का बहुत सम्मान करता हूं, और भुवन (अरोड़ा) का भी. बात सिर्फ शाहिद की नहीं है. कोई भी यहां एक दूसरे से कॉम्पीटिशन करने नहीं आते. हम सब को-ऑपरेट करते हैं और साथ काम करते हैं. जीत जैसा कुछ नहीं है. मैं जीतने में यकीन नहीं करता, गेम एन्जॉय करता हूं.'

Advertisement

विजय ने कहा कि वो सिर्फ सुपर-टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं जिनसे वो कुछ सीख सकें. उन्हें लगता है कि सीखने का यही एक तरीका है. 

अब भी सीरियस नहीं लेता बॉलीवुड 
विजय को इंडिया के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में गिना जाता है. फिल्मों में एक छोटे से रोल में भी उनकी परफॉरमेंस जनता को याद रहती है. लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड अभी भी उनके टैलेंट को सीरियसली नहीं लेते. विजय ने बताया कि उन्हें अभी भी बॉलीवुड में बताना पड़ता है कि वो किन एक्टर्स और कितने बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जब मुझे हिंदी प्रोजेक्ट मिलता है, मुझे उन्हें बताना पड़ता है कि मैं शाहिद के साथ काम कर रहा हूं या शाहरुख के सामने विलेन हूं, कटरीना के साथ काम कर रहा हूं, तभी मुझे सीरियसली लिया जाता है.' 

विजय के लिए 'फर्जी' उनका हिंदी डेब्यू है और जल्द ही वो 'जवान' और 'मैरी क्रिसमस' में भी नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज के ट्रेलर में तो विजय बहुत दमदार लग रहे हैं, मगर जनता बेसब्री से उन्हें शाहरुख के साथ 'जवान' में देखने का इंतजार कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement