scorecardresearch
 

Shah Rukh Khan की Jawan के विलेन होंगे विजय सेतुपति, चार्ज की करोड़ों में फीस

खबरों की मानें तो साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति, फिल्म 'जवान' में विलेन का रोल निभा रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला शाहरुख खान के किरदार से होगा. ऐसे में अब नई रिपोर्ट्स में विजय की फीस भी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 'जवान' के लिए विजय सेतुपति अभी तक का सबसे बड़ा अमाउंट चार्ज कर रहे हैं. 

Advertisement
X
विजय सेतुपति
विजय सेतुपति

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) का इंतजार फैंस को बेसब्री है. चार सालों के लंबे इंतजार के बाद 2023 में किंग खान बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. 'पठान' (Pathaan) से साल की शुरुआत करने के बाद शाहरुख, फेमस डायरेक्टर एटली (Atlee) की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) होंगी. इसके अलावा विक्रम (Vikram Movie) फेम एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) को भी फिल्म में अहम रोल दिया गया है.

जवान के लिए बड़ी रकम ले रहे विजय

खबरों की मानें तो साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति, फिल्म 'जवान' में विलेन का रोल निभा रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला शाहरुख खान के किरदार से होगा. ऐसे में अब नई रिपोर्ट्स में विजय की फीस (Vijay Sethupati Jawan Fees) भी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 'जवान' के लिए विजय सेतुपति अपना अभी तक का सबसे बड़ा अमाउंट चार्ज कर रहे हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय सेतुपति ने इस फिल्म के लिए 21 करोड़ की रकम ली है. बताया जा रहा है कि यह अभी तक का सबसे बड़ा अमाउंट है जो सेतुपति ने अपनी किसी फिल्म के लिए लिया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी फिल्म 'विक्रम' के लिए विजय सेतुपति ने 15 करोड़ रुपये लिये थे. इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद सेतुपति ने अपनी फीस में इजाफा करने का फैसला किया है.

Advertisement

एटली के लिए छोड़ी दो फिल्में?

बताया यह भी जा रहा है कि डायरेक्टर एटली की 'जवान' के लिए विजय सेतुपति ने दो एक्शन मूवीज के ऑफर को भी ठुकरा दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म 'जवान' में विजय का किरदार इतना जबरदस्त है कि उन्हें दूसरी फिल्मों को छोड़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई. कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि फिल्म के हीरो शाहरुख खान और डायरेक्टर एटली, एक्टर राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) के पीछे हटने के बाद विजय सेतुपति को ही फिल्म में लेना चाहते थे. 

राणा दग्गुबती पहले फिल्म 'जवान' में विलेन का रोल निभाने वाले थे. लेकिन हेल्थ इश्यू के चलते उन्होंने प्रोजेक्ट को छोड़ दिया. इसके बाद सेतुपति को प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया गया. खबरों के अनुसार, शाहरुख खान और विजय सेतुपति सालों से एक दूसरे के काम की तारीफ करते आ रहे हैं. ऐसे में जब शाहरुख ने खुद सेतुपति को 'जवान' का यह रोल ऑफर किया तो वह मना नहीं कर पाए.

'जवान' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे डायरेक्टर एटली 200 करोड़ के बजट में बना रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement