scorecardresearch
 

'मैं शेरनी' गाना रिलीज, संघर्ष की कहानियों को सेलिब्रेट करता विद्या बालन का ये ट्रैक

संघर्ष की कहानियों को सेलिब्रेट करते हुए इस विशेष साउंडट्रैक को सिंगर अकासा और रफ्तार ने अपने सुरों से सजाया है. ये ट्रैक इन शेरनियों के साहस को सलाम करता है, उनको सराहता है, जिन्होंने अपनी सभी बाधाओं को हराया और पुरानी मान्यताओं को नकारते हुए अपनी जगह बनाई है.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

विद्या बालन स्टारर फिल्म शेरनी का टाइटल सॉन्ग 'मैं शेरनी' रिलीज हो गया है. इसमें विद्या बालन के साथ कुछ अनूठी पर्सनैलिटीज नजर आ रही हैं. संघर्ष की कहानियों को सेलिब्रेट करते हुए इस विशेष साउंडट्रैक को सिंगर अकासा और रफ्तार ने अपने सुरों से सजाया है. ये ट्रैक इन शेरनियों के साहस को सलाम करता है, उनको सराहता है, जिन्होंने अपनी सभी बाधाओं को हराया और पुरानी मान्यताओं को नकारते हुए अपनी जगह बनाई है.

म्यूजिक वीडियो में विद्या बालन के साथ मीरा एरडा (एफ4 रेसर और ड्राइवर कोच), नताशा नोएल (बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर और योगा ट्रेनर), ईशना कुट्टी ( सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और हुला-हूप डांसर) और त्रिनेत्र हल्दर (कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर में से एक), जयश्री माने (बी.वाई.एल नायर अस्पताल की एक फ्रंट लाइन वॉरियर), रिद्धी आर्य (एक छात्रा जो फ्रंटलाइन वॉरियर्स में भोजन बांटती है), अनीता देवी (सेक्युरिटी गार्ड), सीमा दुग्गल (शिक्षक), अर्चना जादव (हाउस हेल्प) नजर आ रही हैं. राघव द्वारा लिखे गए, 'मैं शेरनी' को उत्कर्ष धोटेकर ने कंपोज किया है. 
 

क्या मैसेज देता है विद्या का नया सॉन्ग

विद्या बालन कहती हैं, म्यूजिक वीडियो मैं शेरनी दुनिया भर की उन सभी महिलाओं को हमारी श्रद्धांजलि है, जिनमें कभी हार न मानने वाली अदम्य भावना है. शेरनी, उन महिलाओं को सेलिब्रेट करता है जिन्होंने हमें दिखाया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती. फिल्म में मेरे किरदार विद्या विंसेंट की तरह महिलाएं बेखौफ और शक्तिशाली हैं और बाघिन बनने के लिए दहाड़ने की जरूरत नहीं है. इसी फीलिंग को इस गाने में कैप्चर करने की कोशिश है.

Advertisement

देखें गाना...

'दयाबेन' के बेहतरीन डांस मूव्स देखकर भूल जाएंगे गरबा, वायरल हुआ वीडियो
 

गायिका अकासा कहती हैं, "एक ऐसा गाना जो महिलाओं और उनकी ताकत को सेलीब्रेट करता है, का हिस्सा बनने से ज्यादा गर्व की बात मेरे लिए कुछ नहीं हो सकती. इस साउंड ट्रैक के साथ, हम दुनिया भर में हर महिला के अंदर की शेरनी को जगाने और उन्हें कभी हार न मानने, अपने सपने का पीछा करने व हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करने उम्मीद कर रहे हैं. मैं हमेशा नारी शक्ति के साथ हूं और शेरनी का हिस्सा बनकर व एक ऐसा गाना गाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं जिसे बहुत लंबे समय तक याद रखा जाएगाय हमेशा की तरह इस पॉवरफुल ट्रैक पर रफ़्तार के साथ काम करना शानदार रहा. गाने के बोल और मेलॉडी वास्तव में मुझसे बातें करते हैं और मुझे यकीन है कि इस गाने के माध्यम से श्रोताओं को यह अनुभव होगा कि फिल्म क्या है. ”

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की तस्वीर वायरल, देखें जूम वर्सेज रियलिटी
 

रैपर रफ़्तार कहते हैं, "शेरनी- मेरे लिए एक दिलचस्प प्रोजेक्ट रहा. शेरनी- इस एक शब्द में ऐसी निर्विवाद शक्ति है, और एक गाने में उस शब्द की जीवंतता को प्रदर्शित करने में सक्षम होना एक लंबी प्रक्रिया थी. मुझे उम्मीद है कि अकासा और मैं ऐसा करने में कामयाब रहे हैं. इस जुनूनी प्रोजेक्ट को जिस तरह प्लान किया गया उससे मैं बेहद खुश हूं, क्योंकि अकासा और मैंने इसमें अपना दिल और जान लगा दी है.”
 
भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 18 जून से अमेज़न प्राइम वीडियो पर शेरनी को एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement