विक्की कौशल जल्द ही फिल्म सरदार उधम में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से अब विक्की कौशल ने एक ऐसा लुक पोस्ट किया है जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. यहां विक्की पंजाबी लड़के के लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बालों को जूड़े में बांधा हुआ है और उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं.
सामने आया विक्की का नया लुक
सरदार उधम के कई उपनाम थे और उन्होंने अपने मिशन के दौरान अलग-अलग पहचान बनाई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए विक्की कौशल अलग-अलग अवतारों में नजर आने वाले हैं. विक्की का ये नया लुक 1931 के समय से है, जब उधम सिंह प्रतिबंधित कागजात "गदर-ए-गंज" (विद्रोह की आवाज) रखने के लिए जेल में थे. उन्हें रिहा कर दिया गया था लेकिन वह लगातार निगरानी में थे. जल्द ही वह यूरोप भाग गए थे और कभी भारत नहीं लौटे.
रियल है 'सरदार उधम' में विक्की कौशल के चेहरे पर लगी चोट, बताया कैसे लगे 13 टांके
अगर आप सोच रहे हैं कि सरदार उधम सिंह आखिर कौन थे, तो बता दें कि वह भारत के महान स्वतंत्रता सैनानियों में गिने जाते हैं. उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला Michael O'Dwyer के सीने पर गोली मारकर लिया था. इसके लिए ब्रिटिश सरदार ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी.
फिल्म सरदार उधम 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. इसमें विक्की कौशल सरदार उधम सिंह बनकर कमाल करने के लिए तैयार हैं. फिल्म को शूजित सरकार ने बनाया है. इसमें टीवीएफ ट्रिपलिंग के एक्टर अमोल पराशर, शहीद भगत सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं.