एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराती रहती हैं. वे सोशल इसूज पर तो खुल कर अपने हिस्से की बात रखती ही हैं मगर जब बात मौज-मस्ती की होती है तो उसे भी वे फैंस संग हमेशा साझा करती हैं. लॉकडाउन फेज में पिछले साल की तरह इस साल भी ट्विंकल खन्ना अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना की बेटी ने उनका मेकओवर किया. अब एक्ट्रेस ने अपने इस मेकओवर की फोटो शेयर की है और अभी से ये भविष्यवाणी भी कर दी है कि उनकी बेटी नितारा कभी भी मेकओवर आर्टिस्ट नहीं बन सकती है.
नितारा ने किया अपनी मॉम का मेकअप
दरअसल खाली समय में ट्विंकल की बेटी नितारा मेकअप आर्टिस्ट बन गईं. उन्होंने अपनी मॉम का मेकअप किया. मगर मेकअप के बाद ट्विंकल खन्ना ने जब अपनी सेल्फी ली तो वे चकित रह गईं. उन्होंने फैंस संग भी इंस्टाग्राम पर मेकओवर के बाद की फोटो शेयर की है जिसमें वे काफी फनी नजर आ रही हैं. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में लिखा- एक और दिन और एक और मेकओवर. ये तो ऐसा लग रहा है जैसे मुझे सजा दी गई है. एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर नितारा का कोई फ्यूचर हो ही नहीं सकता. #FunnyMakeovers
ताहिरा ने नितारा को कहा दूरदर्शी
ट्विंकल की इस फोटो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय दे रहे हैं कि उन्हें ये तस्वीर कैसी लगी. आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने इसपर कमेंट करते हुए कहा कि- ये छोटी बच्ची बहुत दूर का सोचती है. Giving Frieda vibes🙌. बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में नितारा का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे एक बुक में गलती निकालती नजर आ रही थी. दरअसल बुक में ‘written’ वर्ड की स्पेलिंग ‘ritten.’ लिखी थी. 8 वर्षीय नितारा गलती को प्वाइंट आउट करती नजर आ रही थी. इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ भी हुई थी.
ड्रग्स केस में NCB ने सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार
अर्जुन कपूर ने खरीदा 4BHK घर, कीमत 20 करोड़ से ज्यादा, ऐसी है चर्चा
कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहीं ट्विंकल खन्ना
बता दें कि देश में कोरोना के मामलों पर भले ही लगाम लगा है मगर अभी भी देश में प्रतिदिन करीब 2 लाख पॉजिटिव केसेज सामने आ रहे हैं. ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार के साथ मिलकर कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. इससे पहले कोरोना की पहली लहर में भी कपल जनता की मदद करते नजर आए थे.