scorecardresearch
 

सुशांत की बहन श्वेता दे रहीं बच्चों को गीता का ज्ञान, बोलीं- अध्यात्म से होता दर्द कम

अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में सुशांत की बहन श्वेता अपने बच्चों को गीता का ज्ञान दे रही हैं.वे अपने दोनों बच्चों को भगवत गीता सुना रही हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत संग श्वेता सिंह कीर्ति
सुशांत सिंह राजपूत संग श्वेता सिंह कीर्ति

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब काफी समय बीत चुका है. लेकिन हर बीतते महीने के साथ सुशांत के परिवार का सब्र का बांध टूट रहा है. परिवार आज भी सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहा है. आज भी सुशांत की बहन श्वेता, एक्टर के लिए समर्थन जुटा रही हैं. अभी के लिए जांच एजेंसियां तो ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन परिवार जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है.

सुशांत की बहन दे रहीं गीता का ज्ञान

अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में सुशांत की बहन श्वेता अपने बच्चों को गीता का ज्ञान दे रही हैं.वे अपने दोनों बच्चों को भगवत गीता सुना रही हैं. उनके मुताबिक भगवत गीता के जरिए बड़े से बड़े दर्द को भी कम किया जा सकता है. उन्होंने अपने बच्चों की फोटो शेयर करते हुए एक जरूरी पोस्ट लिखी है. श्वेता कहती हैं- बच्चों को भगवत गीता का ज्ञान दे रही हूं. जब भी कोई बड़ा दर्द होता है, मन परेशान रहता है, तब सिर्फ अध्यात्म का रास्ता ही शांति की राह दिखाता है. जब आप भगवान से जुड़ जाते हैं, आपके अंदर एक ऐसी ताकत आ जाती है कि आप हर परेशानी से लड़ पाते हैं. बुराई के ऊपर हमेशा जीत होनी चाहिए.

Advertisement

श्वेता का लंबे समय बाद ये पोस्ट देखा गया है. ऐसे में इसका वायरल होना लाजिमी था. इससे पहले भी श्वेता ने कई तरह के पोस्ट शेयर किए हैं. उन्होंने सुशांत के नाम पर कई सामाजिक कार्य शुरू किए हैं. गरीबों को खाना खिलाने से लेकर ऑनलाइन कोई मुहिम शुरू करने तक, श्वेता ने हर वो काम किया है जिससे उनके भाई की आत्मा को शांति मिल सके और न्याय की ये रहा थोड़ी आसान हो पाए.

देखें: आजतक LIVE TV

कहां तक पहुंचा सुशांत केस?

सुशांत केस की बात करें तो AIIMS रिपोर्ट के बाद से ये साफ हो चुका है कि सुशांत ने आत्महत्या ही की थी. मर्डर वाले एंगल को अब खारिज कर दिया गया है. लेकिन एक्टर के परिवार की तरफ से अभी भी सवाल उठाए जा रहे हैं. वे एक नए मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं. ऐसे में ये मामला अभी और लंबा खिचता दिख रहा है.
 

Advertisement
Advertisement