scorecardresearch
 

परेश रावल ने अचानक छोड़ी 'हेरा फेरी 3', सुनील शेट्टी को लगा झटका, बोले- उनके बिना नहीं हो सकता

सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी वीर' का प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान उनसे फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल किया गया. परेश रावल के प्रोजेक्ट से पीछे हटने पर उन्होंने कहा, 'ये नहीं बन सकती. ये 100 प्रतिशत परेश रावल के बिना नहीं बन सकती.'

Advertisement
X
अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी
अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी

परेश रावल के फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद हलचल मची हुई है. अक्षय कुमार ने एक्टर पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा कर दिया है तो वहीं डायरेक्टर प्रियदर्शन का मन दुखी है. प्रियदर्शन इस बात से परेशान हैं कि परेश ने ये फैसला लेने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं दी. इस बीच 'हेरा फेरी' के श्याम यानी एक्टर सुनील शेट्टी का रिएक्शन भी सामने आ गया है. सुनील का कहना है कि परेश के फिल्म छोड़ने से उन्हें बड़ा झटका लगा था.

सुनील शेट्टी को लगा था झटका

सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी वीर: द लेजेंड ऑफ सोमनाथ' का प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान उनसे फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल किया गया. परेश रावल के प्रोजेक्ट से पीछे हटने पर उन्होंने कहा, 'ये नहीं बन सकती. ये 100 प्रतिशत परेश रावल के बिना नहीं बन सकती. मेरे और अक्षय के बिना इसके बनने का फिर भी 1 प्रतिशत चांस है, लेकिन परेश जी के बिना ये 100 प्रतिशत नहीं बन सकती है. बिल्कुल भी नहीं. राजू और श्याम, अगर उन्हें बाबू का साथ न मिले, तो ये चलेगा ही नहीं.'

सुनील ने ये भी बताया कि उन्हें परेश रावल के प्रोजेक्ट छोड़ने के बारे में कैसे पता चला था. एक्टर ने कहा कि उनके बच्चों अथिया और अहान शेट्टी से उन्हें पहली बार इस खबर के बारे में सुनने को मिला था. उन्होंने बताया, 'उन दोनों ने 15 मिनट के अंदर मुझे वो खबर भेजी और पूछा कि पापा ये क्या है? और मैं अपने इंटरव्यू कर रहा था, और मैंने सोचा हे भगवान ये क्या हो गया.'

Advertisement

एक्टर ने उम्मीद जताई कि काश वो कुछ कॉल्स मिलाकर पता लगा पाते कि क्या हुआ है और उसे ठीक कर देते. सुनील ने ये भी कहा कि दर्शकों और फैंस के साथ-साथ उन्हें भी राजू, श्याम और बाबूराव को दोबारा साथ देखने का इंतजार था.

प्रियदर्शन का मन है उदास

वहीं फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन की बात करें तो उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, क्योंकि परेश ने हमें इन्फॉर्म नहीं किया. फिल्म शुरू करने से पहले अक्षय ने मुझसे सुनील और परेश दोनों से बात करने के लिए कहा था. मैंने दोनों से बात की भी थी और दोनों इसके लिए राजी थे. मेरा इसमें कुछ खोने लायक नहीं है, लेकिन अक्षय ने पैसे लगाए हुए हैं और ये कारण हो सकता है कि वो ऐसा एक्शन ले रहे हैं. अभी तक परेश रावल ने मुझसे बात नहीं की है.'

अक्षय कुमार ने ठोका मुकदमा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है. अक्षय ने फिल्म को अचानक छोड़ने और प्रोजेक्ट को खराब करने के लिए परेश पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय के कदम को सही बताया. प्रियदर्शन का कहना है कि अक्षय कुमार को ये कदम उठाने का हक है, क्योंकि उनकी मेहनत की कमाई प्रोजेक्ट में लगी हुई है. इतना ही नहीं, अक्षय ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से पिक्चर के राइट्स भी खरीद लिए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement