बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा फिर से मुश्किल में पड़ गए हैं. शिल्पा-राज और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एक व्यापारी से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि ये धोखाधड़ी 60 करोड़ तक की हुई है.
बढ़ी शिल्पा-राज की मुश्किलें
मुंबई पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यापारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा और राज ने मिलकर उन्हें 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया. कोठारी का कहना है कि ये पैसा उन्होंने 2015 से 2023 के बीच बिजनेस बढ़ाने के नाम पर दिया था, लेकिन असल में इसे निजी खर्चों में उड़ाया गया. अब मामले की जांच EOW को सौंपी गई है.
खबरों की मानें तो, शिकायत जूहू निवासी 60 वर्षीय दीपक कोठारी ने दर्ज करवाई. वो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं. उन्होंने दावा किया कि ये निवेश सौदा शेट्टी और कुंद्रा की अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्रा. लि. से जुड़ा था.
शिल्पा-राज के वकील का जवाब
इस पूरे मामले पर शिल्पा और राज के वकील प्रशांत पाटिल का जवाब आया है. उनका कहना है कि सेलेब्रिटी कपल पर गलत आरोप लगाकर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, 'मेरे मुवक्किलों को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के कुछ हिस्सों से ये जानकारी मिली है कि आर्थिक अपराध शाखा (EOW), मुंबई में उनके खिलाफ एक कथित मामला दर्ज किया गया है. सबसे पहले, मेरे मुवक्किल अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को सख्ती से नकारते हैं. ये मामले पूरी तरह से सिविल प्रकृति के हैं और जिन पर 04/10/2024 को NCLT मुंबई में निर्णय हो चुका है.'
'ये एक पुराना लेन-देन है, जिसमें कंपनी आर्थिक संकट में आ गई थी और आखिरकार NCLT में लंबी कानूनी लड़ाई में फंस गई. इसमें किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियां शामिल नहीं है. हमारे ऑडिटरों ने समय-समय पर EOW की मांग के अनुसार सभी आवश्यक सहायक दस्तावेज, जिसमें विस्तृत नकदी प्रवाह विवरण (cash flow statements) भी शामिल हैं, जमा कराए हैं.'
'जिस निवेश समझौते की बात हो रही है, वो पूरी तरह एक इक्विटी निवेश (Equity Investment) के स्वरूप का है. कंपनी को पहले ही परिसमापन (Liquidation) का आदेश मिल चुका है, जिसे पुलिस विभाग के समक्ष भी प्रस्तुत किया गया है. संबंधित चार्टर्ड अकाउंटेंट पिछले एक साल में 15 से अधिक बार पुलिस स्टेशन जाकर मेरे मुवक्किलों के दावों का समर्थन करने वाले सभी सबूत दे चुके हैं.'
गलत आरोप लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वकील ने आगे कहा कि,'ये सिर्फ एक बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण मामला है, जिसका उद्देश्य हमारे मुवक्किलों की छवि खराब करना है. इस साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ हमारी ओर से उचित कार्रवाई शुरू की जा रही है.'
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब राज और शिल्पा किसी कानूनी मुश्किल में फंसे हों, इससे पहले भी उनके ED की रेड पड़ चुकी है. वहीं राज को पोर्न केस में जेल भेजा जा चुका है. हालांकि,धोखाधड़ी की इस खबर के आने के बाद अभी तक कपल की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.