scorecardresearch
 

FilmWrap: शाहरुख ने शुरू की पठान की शूटिंग, सर्कस में लीड रोल कर रहे रणवीर

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर वापसी के लिए तैयार हैं. फिल्म पठान की शूटिंग की तस्वीरें सामने आ गई हैं और फैन्स का एक्साइटमेंट चरम पर है. चलिए जानते हैं मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ रहा खास.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर वापसी के लिए तैयार हैं. फिल्म पठान की शूटिंग की तस्वीरें सामने आ गई हैं और फैन्स का एक्साइटमेंट चरम पर है. चलिए जानते हैं मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ रहा खास.

शाहरुख ने शुरू की पठान की शूटिंग, खुशी से झूमे फैंस बोले- आ गया शेर

एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर जबरदस्त बज बन गया है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही पठान की शूटिंग शाहरुख खान ने शुरू कर दी है.पूरे दो साल बाद फिर किंग खान कैमरे के सामने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने जा रहे हैं. एक्टर की इस फिल्म को लेकर अटकलें तो लंबे समय से लगाई जा रही हैं, लेकिन अब जब एक्टर ने शूटिंग शुरू कर दी है तो फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

फिर शूटिंग पर लौटे रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की सर्कस में निभा रहे लीड रोल

फैन्स एक्टर रणवीर सिंह को फिर बड़े पर्दे पर देखने को बेकरार हो रहे हैं. लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए रणवीर को सभी फिर एक्टिंग करता देखना चाहते हैं. अब बताया जा रहा है कि फैन्स का वो इंतजार खत्म होने जा रहा है. रणवीर सिंह ने रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म सर्कस पर काम शुरू कर दिया है. जिस फिल्म को लेकर कई तरह की बात कही जा रही थीं, अब उसकी शूटिंग शुरू होने जा रही है.

Advertisement

फि‍र लौट रहे हैं आपके चहेते टॉम एंड जेरी, ट्रेलर देख इमोशनल हुए फैन्स

90 के दशक में अगर किसी बच्चे से पूछा जाता कि उनका फेवरेट कार्टून कौन सा था, तो सभी का जवाब हमेशा टॉम एंड जेरी होता था. बिना डायलॉग्स सिर्फ और सिर्फ मजेदार ट्यून और एनिमेशन के दम पर इस कार्टून ने सभी के दिल में अलग जगह बनाई. कई सालों तक इस शो ने दर्शकों के दिल पर राज किया. अब कई सालों बाद टॉम एंड जेरी की वापसी हो रही है. लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

वीडियो कॉल के जरिए हुई सगाई, अब शादी के बाद एक्टिंग छोड़ेंगी उड़ान फेम एक्ट्रेस!

टीवी शो उड़ान फेम एक्ट्रेस शीतल पांडेय अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने कोर्ट मैरिज की. वो अपने बचपन के दोस्त अभिषेक भट्टाचार्य संग शादी के बंधन में बंधीं. अब वो 20 नवंबर को ट्रेडिशनल तरीके से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि शादी के बाद वो टीवी शोज छोड़ देंगी. 

दुबई के लग्जरी होटल में हनीमून के लिए रुकीं नेहा कक्कड़, लाखों में 1 रात रुकने का खर्च

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पिछले दस दिनों से दुबई में अपना हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. अब दोनों की केमिस्ट्री तो काफी पसंद की जा रही है, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है वो होटल जहां पर दोनों ने अपना डेरा जमा रखा है. नेहा और रोहनप्रीत दुबई के पांच सितारा होटल एटलांटिस द पाम में रुके हुए हैं. वो होटल जितना आलीशान और खूबसूरत है, उसकी कीमत आपको उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement