scorecardresearch
 

फिर शूटिंग पर लौटे रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की सर्कस में निभा रहे लीड रोल

खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह ने सर्कस की शूटिंग महबूब स्टूडियों में शुरू कर ली है. फिल्म में रणवीर संग पहली बार पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी देखने को मिलने वाली है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह संग रोहित शेट्टी
रणवीर सिंह संग रोहित शेट्टी

फैन्स एक्टर रणवीर सिंह को फिर बड़े पर्दे पर देखने को बेकरार हो रहे हैं. लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए रणवीर को सभी फिर एक्टिंग करता देखना चाहते हैं. अब बताया जा रहा है कि फैन्स का वो इंतजार खत्म होने जा रहा है. रणवीर सिंह ने रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म सर्कस पर काम शुरू कर दिया है. जिस फिल्म को लेकर कई तरह की बात कही जा रही थीं, अब उसकी शूटिंग शुरू होने जा रही है.

रणवीर ने शुरू की सर्कस की शूटिंग

खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह ने सर्कस की शूटिंग महबूब स्टूडियों में शुरू कर ली है. फिल्म में रणवीर संग पहली बार पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. फिल्म में वरुण शर्मा भी एक मजेदार किरदार निभाते दिखने वाले हैं. कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल होने वाला है. फिल्म शेक्सपियर के प्ले द कॉमेडी ऑफ एरर से प्रेरित बताई जा रही है. जिस फिल्म को लेकर अब इतना बज देखने को मिल रहा है, पहले इसी को लेकर काफी बवाल काटा गया था. फिल्म का नाम पहले अंगूर रखा गया था. लेकिन बाद में कॉपीराइट के डर से फिल्म का नाम सर्कस रख दिया गया. रोहित शेट्टी अपने इस प्रोजेक्ट को किसी भी विवाद से जोड़ने के मूड में नहीं थे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

देखें: आजतक LIVE TV 

सर्कस को अगले साल रिलीज करने की तैयारी है. रोहित शेट्टी अपने इस प्रोजेक्ट पर तो काफी मेहनत कर रही रहे हैं, लेकिन इसके अलावा वे अपनी महत्वकांक्षी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का भी इंताजर कर रहे हैं. कोरोना की वजह से फिल्म को कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है, अब कहा जा रहा है कि फिल्म को अगले साल जनवरी से मार्च के बीच में रिलीज किया जा सकता है. फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस कॉप का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वे भी अपनी फिल्म 83 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण संग काम कर रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement