scorecardresearch
 

Shabaash Mithu Day 1 Collection: पहले ही दिन औंधे मुंह गिरी तापसी पन्नू की फिल्म, क्या आगे कर पाएगी कमाल?

इस साल रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' और 'जर्सी' की तरह 'शाबाश मिथु' को भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. दर्शकों को ये फिल्म खास पसंद नहीं आ रही है.

Advertisement
X
फिल्म शाबाश मिथु में तापसी पन्नू
फिल्म शाबाश मिथु में तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिथु' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का क्लैश राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की 'हिट: द फर्स्ट केस' से हुआ. अब इस फिल्म की पहली दिन की कमाई का हिसाब सामने आ गया है. फिल्म 'शाबाश मिथु' कमाई के मामले में पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. 

नहीं चला तापसी का जादू

इस साल रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' और 'जर्सी' की तरह 'शाबाश मिथु' को भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. इससे साफ है कि हिंदी फिल्मों के दर्शकों को क्रिकेट पर बनी फिल्में पसंद नहीं आ रहीं हैं. फिल्म ‘शाबाश मिथु’ के पहले दिन की ओपनिंग के आंकड़ें इस बात के गवाह हैं कि दर्शकों की पसंद लगातार बदल रही है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर एक करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कमाई 40 लाख रुपये पर आकर ही थम गई.

बताया जा रहा है कि फिल्म 'शाबाश मिथु' तकरीबन 30 करोड़ रुपये में बनाई गई है. इस फिल्म के खराब कलेक्शन का ठीकरा कुछ लोगों ने इसकी खराब मार्केटिंग पर फोड़ा है. तापसी पन्नू की ये इस साल आई दूसरी फिल्म है, जिसकी शुरुआत खराब हुई है. इससे पहले उन्हें 'लूप लपेटा' फिल्म में देखा गया था. भले ही ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हो. लेकिन इसके रिव्यू काफी मिक्स्ड रहे थे.

Advertisement

तापसी की फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन

राजकुमार राव की फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' की बात करें तो इसने लगभग 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन किया है. तापसी की थिएटर में रिलीज हुई पिछली फिल्मों के कलेक्शन को देखें तो उनकी फिल्म 'थप्पड़' ने 2.89 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए थे. 'सांड की आंख' ने 48 लाख रुपये, 'गेम ओवर' ने 38 लाख रुपये, 'बदला' ने 5.04 करोड़ और 'मनमर्जियां' ने 3.52 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए थे.

'शाबाश मिथु' में तापसी पन्नू के साथ विजय राज और एक्टर समीर धर्माधिकारी ने काम किया है. इस फिल्म को डायरेक्टर सृजित मुखर्जी ने बनाया है. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिले हैं. अब उनकी फिल्म 'शाबाश मिथु' आने वाले समय में कुछ कमाल कर पाएगी या नहीं, ये देखने वाली बात है. 

 

Advertisement
Advertisement