scorecardresearch
 

'सैयारा' की सरप्राइज सक्सेस ने बिगाड़ा बॉलीवुड का कैलेंडर, टलीं ये बड़ी फिल्में, लव स्टोरीज के लिए बढ़ी टेंशन

'सैयारा' की कामयाबी इतनी अप्रत्याशित थी कि इसकी धमाकेदार कामयाबी बॉलीवुड की कई आने वाली फिल्मों के लिए एक खतरा बन गई है. खासकर, आने वाली लव स्टोरीज के लिए तो 'सैयारा' अभी से एक मुश्किल कॉम्पिटीशन बन चुकी है और इसका असर बॉलीवुड के रिलीज कैलेंडर पर नजर आ रहा है.

Advertisement
X
'सैयारा' की सरप्राइज कामयाबी से बॉलीवुड के कैलेंडर पर पड़ा असर (Photo: IMDB)
'सैयारा' की सरप्राइज कामयाबी से बॉलीवुड के कैलेंडर पर पड़ा असर (Photo: IMDB)

बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' इन दिनों हॉट टॉपिक बनी हुई है. एक म्यूजिकल लव स्टोरी वाली इस फिल्म का क्रेज ऐसा है कि कामकाजी दिनों में भी दर्शकों की भीड़ वैसी ही बनी हुई है, जैसे वीकेंड में थी. 

इस जबरदस्त क्रेज का असर ये है कि सिर्फ 6 दिनों में 'सैयारा' की कमाई 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जहां न्यूकमर एक्टर्स की फिल्म का 100 करोड़ तक पहुंच जाना बहुत बड़ी कामयाबी मानी जाती थी, वहीं ये फिल्म 300 करोड़ कमाने के लिए भी तैयार नजर आ रही है. 

मगर 'सैयारा' की कामयाबी इतनी अप्रत्याशित थी कि इसकी धमाकेदार कामयाबी बॉलीवुड की कई आने वाली फिल्मों के लिए एक खतरा बन गई है. खासकर, आने वाली लव स्टोरीज के लिए तो 'सैयारा' अभी से एक मुश्किल कॉम्पिटीशन बन चुकी है और इसका असर बॉलीवुड के रिलीज कैलेंडर पर नजर आ रहा है.

'सैयारा' के पोस्टर में अहान पांडे, अनीत पड्डा (Photo: Instagram/@yrf)

'सैयारा' की सक्सेस से रिलीज कैलेंडर पर पड़ रहा क्या असर?
'सैयारा' को रिलीज से पहले एक औसत कलेक्शन करके सिमट जाने वाली फिल्म माना जा रहा था. फिल्म के गाने पॉपुलर होने और ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुमान कह रहे थे कि 'सैयारा' 5 करोड़ से कम ओपनिंग के साथ ही शुरुआत करेगी. लेकिन एडवांस बुकिंग शुरू होने के साथ ही इस फिल्म का क्रेज नजर आने लगा था. 

Advertisement

ये क्रेज तब कन्फर्म हो गया जब पहले ही दिन फिल्म ने धुआंधार ओपनिंग की और संडे को डिमांड देखते हुए 'सैयारा' के शोज बढ़ाए गए और फिल्म ने साल का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन कर डाला. 'सैयारा' की कामयाबी से ये चर्चा होने लगी कि क्या अगले शुक्रवार, 25 जुलाई को इसके सामने आने वाली अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' अब खतरे में है? 

'सन ऑफ सरदार 2' पोस्टर (Photo: IMDB)

इसी बीच सोमवार को ये खबर भी आ गई कि 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज एक हफ्ते टाल दी गई है और अब ये 1 अगस्त को रिलीज होगी. मेकर्स ने ऑफिशियली नई डेट तो सोशल मीडिया पर कन्फर्म कर दी मगर कोई वजह नहीं बताई. इसलिए कयास यही लगाए गए कि 'सैयारा' का दूसरे हफ्ते में भी दमदार कमाई करना कन्फर्म नजर आ रहा है और इसीलिए 'सन ऑफ सरदार 2' के मेकर्स ने इसके सामने आना एक हफ्ते और टाल दिया है. 

लव स्टोरीज वाली फिल्मों पर कैसे पड़ा 'सैयारा' का असर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'परम सुंदरी' पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म के टीजर को बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. मगर 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ क्लैश टालने के लिए इसे पोस्टपोन कर दिया गया. मेकर्स ने 'परम सुंदरी' की नई रिलीज डेट अभी तक नहीं अनाउंस की है. 

Advertisement
'परम सुंदरी' के पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर (Photo: IMDB)

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट बताती है कि कुछ दिन पहले आई 'मेट्रो इन दिनों' भी अभी थिएटर्स में है ही और 'सैयारा' का धमाका भी शुरू हो चुका है. जबकि 1 अगस्त को 'धड़क 2' भी आ रही है, जो लव स्टोरी है. ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि 'परम सुंदरी' को उस रिलीज किया जाए जब लव स्टोरी वाली बाकी फिल्मों से इसका थोड़ा गैप बन जाए. क्योंकि बैक टू बैक लव स्टोरीज रिलीज होने से फिर दर्शक इस तरह की फिल्मों से ऊबने लगेंगे और इससे फिल्मों का नुक्सान भी होगा. अब एक बहुत बड़ा फैक्टर ये भी आ चुका है कि हर नई लव स्टोरी को 'सैयारा' से तौला जाएगा. 

'सैयारा' आने के बाद एक और दिलचस्प डेवलपमेंट हुआ है. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर फिल्म, जिसे कई रिपोर्ट्स में 'आशिकी 3' भी कहा जा रहा है, अगले साल के लिए टाल दी गई है. इस साल दीवाली पर रिलीज के लिए अनाउंस की गई ये फिल्म अब 2026 में रिलीज होगी और फाइनल रिलीज डेट बाद में सामने आएगी. इस खबर पर सोशल मीडिया और फिल्म फैन्स ने यही अनुमान लगाया है कि इसे भी 'सैयारा' की वजह से टाला गया है क्योंकि दोनों फिल्मों का फील बहुत मिलता-जुलता हो जाएगा. 

Advertisement
अपनी नई फिल्म के पोस्टर में कार्तिक आर्यन, श्रीलीला (Photo: IMDB)

हालांकि, डायरेक्टर अनुराग बसु ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में कहा है कि उनकी फिल्म 'सैयारा' से बहुत अलग है और वो बहुत पहले ही मोहित सूरी ('सैयारा' के डायरेक्टर) की स्क्रिप्ट देख चुके थे. अनुराग ने कहा कि वो 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन में व्यस्त थे और कार्तिक आर्यन, करण जौहर की फिल्म में. इसलिए 'आशिकी 3' का काम पेंडिंग है और वो अब इसे निपटाने पर ध्यान दे पाएंगे. 

लेकिन ये फिल्म जब भी आएगी, ये तय है कि इसकी तुलना 'सैयारा' से होगी. 'सैयारा' देखने वाले बहुत लोग कहते मिल रहे हैं कि ये फिल्म असल में 'आशिकी' फ्रैंचाइजी जैसी फील हुई और ऐसा लगता है कि ये ही असल में 'आशिकी 3' है. टलने की वजह से 'परम सुंदरी' और 'आशिकी 3' की तो 'सैयारा' से पर्याप्त दूरी बन चुकी है. मगर अब फिल्म फैन्स में 'धड़क 2' की चर्चा हो रही है, जो 'सैयारा' के दो हफ्ते बाद 1 अगस्त को आ रही है और 'सन ऑफ सरदार 2' से क्लैश होगी.  

'धड़क 2' के पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी (Photo: IMDB)

अब नजरें इस बात पर लगी हैं कि 'धड़क 2' क्या कमाल करेगी. क्योंकि 'सन ऑफ सरदार 2' के गानों और ट्रेलर को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. दूसरी तरफ 'सैयारा' जैसी पॉपुलर लव स्टोरी के तुरंत बाद आने की वजह से 'धड़क 2' में लोगों की दिलचस्पी कम हो सकती है, जिसका फायदा 'सन ऑफ सरदार 2' को मिल सकता है. संभावना तो ये भी है कि दोनों नई फिल्मों की बजाय 'सैयारा' का क्रेज ही तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर राज करता रहे. ये तो बस अनुमानों का गणित है और दोनों फिल्मों का हाल अब जनता को तय करना है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement