बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस समय वर्क फ्रंट पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को अपनी फिल्म द गर्ल इन अ ट्रेन के लिए ढेर सारी बधाई मिल रही है और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी किया जा रहा है. वहीं इसी के साथ एक्ट्रेस के फैन्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी भी है. बहुत समय से ये चर्चा थी कि परिणीति चोपड़ा देश की स्टार बेडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक मूवी में काम कर रही हैं. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी कई सारी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थीं. अब इंतजार खत्म हो गया है. साइना नेहवाल बायोपिक का टीजर रिलीज कर दिया गया है और फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का टीजर शेयर किया है जिसमें बैडमिंटन कोर्ट के विजुअल्स नजर आ रहे हैं. 30 सकेंड के टीजर के अंत में फिल्म से परिणीति चोपड़ा की एक झलक नजर आई है जिसमें वे साइना नेहवाल के रोल में दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ अंत में उन्होंने एक डायलॉग भी मारा है. अंत में वे कहती नजर आ रही हैं कि- 'सामने कोई भी हो, मैं तो बस मार दूंगी.' एंटरटेनमेंट समेत खेल जगत के लिए भी ये खुशखबरी है. फिल्म 26 मार्च 2021 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है.
SAINA NEHWAL BIOPIC: IN CINEMAS 26 MARCH 2021... #ParineetiChopra in and as #Saina... Inspirational story of one of #India's greatest sportspersons: #SainaNehwal... Directed by #AmoleGupte... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Sujay Jairaj and Rasesh Shah. pic.twitter.com/7oStEeiyeI
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2021
लोगों ने पहले से ही मान लिया हिट
टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर बज बननी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ फिल्म को अभी से ही कुछ फैन्स ने हिट करार दे दिया है वहीं दूसरी तरफ साइना के रोल के बारे में कुछ लोग कहते नजर आ रहे हैं कि परिणीति चोपड़ा की जगह श्रद्धा कपूर बेहतर च्वाइस थीं. बता दें कि पहले इस फिल्म में श्रद्धा कपूर स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के रोल में नजर आने वाली थीं मगर किसी कारणवश फिल्म में परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया. फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है. फिल्म में साइना के कोच पुलेले गोपीचंद के रोल में मानव कौल नजर आएंगे वहीं एक्टर परेश रावल भी अहम रोल में होंगे.