रवीना टंडन ने कुछ समय पहले बाघ की तस्वीरें शेयर कर वाइल्डलाइफ और प्रकृति को मिस करने की बात साझा की थी. अब उन्होंने मध्यप्रदेश स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क से शानदार फोटोज शेयर की हैं. इनमें रवीना अपने परिवार के साथ जंगल सफारी का मजा लेते और बांधवगढ़ में बाघ की तस्वीरें लेते नजर आ रही हैं.
इस जंगल सफारी में रवीना की बेटी राशा थडानी भी साथ आई हैं. दोनों मां-बेटी ने वाइल्डलाइफ का भरपूर आनंद लिया और कैमरे में बाघ की बेहतरीन तस्वीरें खींचा है. रवीना ने बाघ को जंगल में टहलते वीडियोज शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के जरिए अपना फोटोग्राफी स्किल भी दिखाया है.
राज्य सरकार से की ये अपील
बाघ की फोटोज साझा कर रवीना लिखती हैं- 'और ऐसे ही अच्छे दिन की शुरुआत होती है. देर हुई लेकिन हम खुशकिस्मत थे कि हमने मगधी गेट से एंट्री की. बजरंग बाघ को देखा...कूदकर जंगल के उस पार जाते हुए. यहां ट्रक ड्राइवर्स ने भी उनकी इज्जत की और उनके जाने के लिए जगह दी. बहुत सारे जंगली जानवर सड़क पर मारे जाते हैं, राज्य सरकार को इन सड़कों पर आवाजाही की इजाजत पर ध्यान देने की जरूरत है जो कि जंगल में सड़क बनाने पर रोक लगाकर की जा सकती है.'
दुल्हन के जोड़े में दीपिका, हाथ में शैंपेन, ऐसे हुआ था शादी के बाद जश्न, देखें अनसीन Photos
घरेलू हिंसा से लेकर रेप तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये टीवी एक्टर्स
योग दिवस पर पेड़-पौधों के बीच किया योग
रवीना ने हाल ही में एक फोटो भी साझा की थी जिसमें उन्होंने गांव जाने की बात कही थी. उन्होंने अपनी सेल्फी शेयर कर लिखा था- 'हरियाली और रास्ता...बस हरियाली में चले जाओ और आपका दिल दिमाग और आत्मा रिफ्रेश हो जाएगा #backto#gaonkaghar'. अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भी रवीना ने पेड़ों के बीच जमीन पर योग करते अपनी फोटो शेयर की थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि प्राकृतिक चीजों से घिरे होने पर उन्हें सबसे ज्यादा सुकून मिलता है.