scorecardresearch
 

रणबीर की 'रामायणम्' ने रिलीज से पहले ही कमा लिये 1000 करोड़, लेकिन कैसे?

रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायणम्' का पहला लुक सामने आने से पहले ही इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. ऐसे में इसकी वजह से प्रोडक्शन हाउस को बड़ा फायदा हुआ है. बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement
X
फिल्म 'रामायणम्' में दिखेंगे रणबीर कपूर और यश
फिल्म 'रामायणम्' में दिखेंगे रणबीर कपूर और यश

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रामायणम्' की पहली झलक कुछ दिन पहले ही दुनिया को मिली है. नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद से दर्शकों के मन में उत्सुकता है. इसमें रणबीर कपूर को पहली बार भगवान श्री राम के रूप में देखा गया था. तो वहीं यश ने अपने रावण अवतार से दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज की. फिल्म का पहला लुक सामने आने से पहले ही इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. ऐसे में इसकी वजह से प्रोडक्शन हाउस को बड़ा फायदा हुआ है.

मेकर्स को हुआ 1000 करोड़ का फायदा?

नमित मल्होत्रा ने प्राइम फोकस स्टूडियोज तले 'रामायणम्' का निर्माण किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, प्राइम फोकस, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की लिस्टेड है. कंपनी की 462.7 करोड़ रुपये कमाने की योजना पर बोर्ड ने मुहर लगाई. बोर्ड के इस फैसले के चलते कंपनी को 30 फीसदी जंप मिली, जिसके बाद उनके शेयर की कीमत 25 जून से 1 जुलाई के बीच 113.47 से 149.69 रुपये हो गई थी. लेकिन 'रामायणम्' की पहली झलक ने नमित मल्होत्रा की कंपनी को एक और बड़ा बूस्ट दिया.

1 जुलाई के बाद 'रामायणम्' को लेकर इंटरनेट पर जबरदस्त बना था. इसकी पहली झलक पाने के लिए दर्शक बेताब थे. ऐसे में प्राइम फोकस के शेयर में भी उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर की कीमत 3 जुलाई को फर्स्ट लुक की रिलीज के दिन 176 रुपये हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 4638 करोड़ रुपये था, जो अगले दो दिनों में बढ़कर 5641 करोड़ रुपये हो गया. इसका मतलब है कि 'रामायणम्' के फर्स्ट लुक के बाद कंपनी को 1000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. मार्केट के बन होने पर प्राइम फोकस के शेयर की कीमत 169 रुपये थी. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 5200 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

खबर है कि रणबीर कपूर भी प्राइम फोकस स्टूडियोज में इंवेस्टर बनने जा रहे हैं. बिजनेस टुडे की खबर के अनुसार, रणबीर इस कंपनी के 1.25 मिलियन के शेयर के मालिक बनने वाले हैं. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि रणबीर कितने पैसों में इन शेयर को खरीदने वाले हैं. लेकिन इनकी करंट मार्केट वैल्यू लगभग 20 करोड़ रुपये है.

फिल्म 'रामायणम्' में रणबीर कपूर के साथ यश, साई पल्लवी, सनी देओल और रवि दुबे जैसे एक्टर्स को देखा जाएगा. ये फिल्म दो पार्ट में बन रही है. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 को रिलीज होगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर आएगा. फिल्म में ए आर रहमान के साथ मिलकर लेजेंडरी म्यूजिक कम्पोजर हांस जिमर ने म्यूजिक दिया है. इसके डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement