राकेश रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. आज राकेश अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज का दिन राकेश रोशन और उनके परिवार के लिए बेहद खास है. ऐसे में कई फैंस और करीबी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक में कमाल कर चुके राकेश रोशन के बारे में यूं तो आप कई बातें जानते होंगे, लेकिन एक बात जो कम ही लोगों को पता है वो है उनके गंजे होने का कारण.
राकेश रोशन ने क्यों अपनाया बाल्ड लुक?
अगर आपने ध्यान दिया हो तो राकेश रोशन को जवानी के दिनों में घने बालों में देखा गया था. अपनी फिल्मों में वह अपने काले बालों को लहराते नजर आते थे. लेकिन आज के समय में उनकी कल्पना भी बालों के साथ करना मुश्किल है. इसका कारण है लंबे समय से राकेश रोशन का बाल्ड लुक. लेकिन उन्होंने आखिर इस बाल्ड लुक को अपनाया क्यों था? आइए हम बताते हैं.
राकेश रोशन 70 और 80 के दशक के बेमिसाल एक्टर्स में गिने जाते थे. उन्होंने 70 से 80 तक के दशक में लगभग 84 फिल्मों में काम किया था. 1987 में एक्टिंग को छोड़ राकेश रोशन ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें 'के' (K) अक्षर से शुरू होने वाली फिल्मों को बनाने के लिए जाना जाता था. रोशन की पहली फिल्म 'खुदगर्ज' थी.
इस फिल्म के लिए मांगी थी मन्नत
बतौर डायरेक्टर राकेश की पहली फिल्म 1987 में आई 'खुदगर्ज' थी. शत्रुघ्न सिन्हा और जितेंद्र स्टारर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी राकेश रोशन ने ही किया था. इस फिल्म से राकेश को खूब उम्मीदें थीं. बताया जाता है कि ऐसे में इसकी रिलीज से पहले वह तिरुपति बालाजी के मंदिर गए थे. मंदिर में उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी ये फिल्म हिट हुई तो वे अपने बालों को दान कर देंगे.
'खुदगर्ज' सिनेमाघरों में रिलीज की गई और बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद राकेश रोशन अपनी मन्नत को भूल गए. उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'खून भरी मांग' का ऐलान कर दिया. 1988 में आई 'खून भरी मांग' पर वह काम शुरू करने ही वाले थे कि उनकी पत्नी पिंकी ने उन्हें फिल्म पर काम करने से पहले गंजे होने को कहा. इस बात से राकेश रोशन सरप्राइज हो गए थे. उन्हें समझ नहीं आया कि पिंकी आखिर क्या बात कर रही हैं.
फिर पिंकी ने राकेश को याद दिलाया कि उन्होंने 'खुदगर्ज' के समय पर मन्नत मांगी थी. कुछ समय इस बारे में सोचने के बाद राकेश रोशन ने अपने बालों को दान कर दिया था. कहा जाता है कि तिरुपति में बाल देते हुए राकेश ने दूसरी मन्नत यह मांगी थी कि वह हमेशा ही बाल्ड रहेंगे. वो दिन है और आज का दिन है, राकेश रोशन ने दोबारा कभी अपने बाल नहीं बढ़ाए. पिछले 35 सालों से राकेश रोशन ने अपने बाल्ड लुक को नहीं बदला है.