एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hedge) की कान्स 2022 की जर्नी काफी एपिक रही है. पूजा हेगड़े भारत लौट रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ शॉकिंग खुलासे कर डाले हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स पूजा हेगड़े की फोटोज लगातार शेयर कर रहे हैं. उनके हर लुक की सराहना कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा हेगड़े जब कान्स डेब्यू के लिए पहुंची थीं तो उनका एक सूटकेस खो गया था. उस सूटकेस में मेकअप और आउटफिट्स थे जो वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में पहनने वाली थीं. इस पूरे मामले की जानकारी एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान दी.
पूजा ने बताया पूरा मामला
अगर आप पूजा हेगड़े के कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के लुक्स पर नजर डालेंगे तो आपको एक पर्सेंट यह नहीं लगेगा कि पूजा हेगड़े ने अपनी ओरिजनल ड्रेसेस, मेकअप और बालों की एक्सेसरीज खो दी थीं. फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में पूजा हेगड़े ने खुलासा किया कि कान्स 2022 के रेड कार्पेट पर जाने से पहले उन्हें पता चला कि उनका एक सूटकेस खो गया है.
Cannes 2022 में पहुंचीं Pooja Hegde, फेदर गाउन में दिखा दिलकश अंदाज
पूजा हेगड़े ने कहा, "हमारे सारे हेयर प्रोडक्ट्स, मेकअप और आउटफिट खो गए थे. शुक्र है कि मैंने अपने बैग में कुछ रियल जूलरी रखी थी जो मैं इंडिया से ही कैरी करके लेकर आई थी. जब हमने यहां लैंड किया तो सभी चीजें हमारे पास थीं. फिर पता चला कि मेरा एक सूटकेस खो गया है. हमारे पास इस बात को लेकर रोने तक का समय नहीं था. मुझे लगता है कि मेरी मैनेजर सबसे ज्यादा पैनिक कर रही थी. मैंने कहा कि चलो ठीक है, गाड़ी में बैठते हैं, कुछ फिटिंग्स ट्राई करते हैं. मैं आउटफिट फिगरआउट कर रही थी और मेरी टीम मेरे साथ थी."
जब Hrithik Roshan ने तोड़ा था Pooja Hegde का दिल, हुआ करते थे एक्ट्रेस का क्रश
पूजा हेगड़े ने आगे कहा कि मेरी टीम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. भागदौड़ की. नए हेयर प्रोडक्ट्स लेकर आई, नया मेकअप खरीदा, बहुत क्रेजी समय था. हम न तो लंच कर रहे थे और न ही नाश्ता. सीधा रात में खाना खाते थे. बहुत बिजी शिड्यूल था. मेरे हेयरस्टाइलिस्ट को फूड पॉइजनिंग हो गई. वह बेहोश होने वाला था, फिर भी मेरे बाल कर रहा था. मेरी टीम ने कड़ी मेहनत की और मैं आज उन्हीं की बदौलत यहां हूं. पूजा हेगड़े भारत के 11 मेंबर डेलिगेशन में शामिल रही. इन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत को रीप्रिजेंट किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह यहां से भारत के लिए रवाना हो रही हैं और उनकी यह जर्नी बेहद ही खास रही है.