scorecardresearch
 

आमिर-संजय दत्त संग हिट फिल्मों में नवाजुद्दीन ने किया काम, लेकिन सालों बाद हुई मुलाकात

नवाजुद्दीन ने फिल्म सरफरोश में आमिर खान के साथ और मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर किया है लेक‍िन सेट पर वे इन स्टार्स से कभी नहीं मिले. उन्होंने कहा- 'मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म की शूट‍िंग के समय मैं कभी संजय दत्त से व्यक्त‍िगत रूप से नहीं मिला क्योंकि मैं भीड़ में था पर हां उसके बाद हम कई बार मिले'.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने कर‍ियर की शुरुआत में उस समय के मशहूर कलाकारों के साथ काम किया है. हालांकि इनमें उनका रोल छोटा रहा और उन्हें शायद ही किसी ने नोट‍िस किया हो, पर आगे चलकर यही नवाजुद्दीन मशहूर हस्ती बन जाएंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था. नवाजुद्दीन ने फिल्म सरफरोश में आमिर खान के साथ और मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर किया है लेक‍िन सेट पर वे इन स्टार्स से कभी नहीं मिले. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. 

इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा- 'मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म की शूट‍िंग के समय मैं कभी संजय दत्त से व्यक्त‍िगत रूप से नहीं मिला क्योंकि मैं भीड़ में था पर हां उसके बाद हम कई बार मिले. वो शानदार इंसान हैं. मैं अभी उनसे संपर्क में नहीं हूं क्योंकि हम दोनों ही व्यस्त हो गए. पर जैसे ही मुझे उनकी बीमारी का पता चला मैं चौंक गया था. मैं बस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं.'

वहीं आमिर खान से मुलाकात करने की बात पर नवाजुद्दीन ने कहा- 'सरफरोश फिल्म के समय आमिर के साथ मेरा कोई इंटरैक्शन नहीं हुआ था. मैं आमिर से पीपली लाइव फिल्म के दौरान मिला. वो सेट पर आते थे और एक बार शूट‍िंग के दौरान मैंने सोचा कि उन्हें बता दूं कि हमने सरफरोश में एक मिनट का रोल किया है. यह जानकर वे खुश हुए. उन्होंने शूट‍िंग बीच में ही रोककर सभी को उस फिल्म (सरफरोश) के सीन के बारे में बताने लगे.'

Advertisement

ये है नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पिछली बार नेटफ्ल‍िक्स फिल्म 'रात अकेली है' में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में बोले चूड़‍ियां और सीरियस मेन शामिल है. सीरियस मेन 2 अक्टूबर को नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज होने वाली है. 


 

Advertisement
Advertisement