विवादों के बीच रविवार को राज्यसभा में कृषि बिल पास कर दिया गया. तब से विपक्ष अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. जहां इस बिल के पास होने से कई लोग आगबबूला हो रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने इसका समर्थन भी किया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कृषि बिल पास होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुपम खेर ने इस बिल के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया है.
उन्होंने 1990 में आई राजेश सेठी की फिल्म 'जीने दो' का एक सीन शेयर किया है जिसमें अनाज के दाम और किसानों को होने वाले नुकसान का जिक्र किया जा रहा है. इसे साझा करते हुए अनुपम लिखते हैं- 'ये सीन मेरी फिल्म 'जीने दो' का है जिसे राजेश सेठी ने डायरेक्ट किया था. 1990 में बनी इस फिल्म में किसान कैसे शोषित हो रहे थे ये दिखाया गया था. अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था. चलिए किसानों के दिन बदल गए. जय हो नरेंद्र मोदी'.
ये सीन मेरी फ़िल्म “जीने दो” से है जिसे #RajeshSethi ने direct किया था।1990 में बनी इस फ़िल्म में किसान कैसे exploit हो रहे थे ये दिखाया गया था।अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फ़ायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था। चलिए! अब किसानों के दिन बदल गए।जय हो! @narendramodi pic.twitter.com/6gnvXaLduX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 21, 2020
अनुपम के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी मिले-जुले रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. कुछ यूजर्स अनुपम के सपोर्ट में हैं तो कुछ ने उन्हें उल्टा ज्ञान दे डाला है. एक यूजर लिखती हैं- 'फिल्म और हकीकत में अंतर है अंकल, फ़िल्म में तो आप भी एक दम खतरनाक विलेन बनते थे, लेकिन असल जिंदगी में तो हम सबने देखा कैसे चंडीगढ़ में 2019 कैम्पेन के दौरान आप एक दुकानदार के सवालों से बचकर भागे थे'. वहीं एक यूजर ने लिखा- 'अपने देश की विडंबना है. व्यवस्था मे परिवर्तन का डर हमारी सबसे बड़ी बेड़ियां है. इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि ये कभी परिवर्तन से नहीं डरी. जो सही लगा वो किया. कृषि बिल साहसी कदम है'.
गजब 🤦
— Ahana Pathak (@aadhiIa) September 21, 2020
फ़िल्म और हकीकत में अंतर है अंकल
फ़िल्म में तो आप भी एक दम खतरनाक विलेन बनते थे , सब आपसे थर थर कांपते थे
लेकिन असल जिंदगी में तो हम सबने देखा कैसे चंडीगढ़ में 2019 कैम्पेन के दौरान आप एक दुकानदार के सवालों से बचकर भागे थे
अपने देश की विडंबना है। समस्या और समाधान दोनो हमे पता होता है, लेकिन कोई उस समाधान का क्रियान्वयन नही करना चाहता। व्यवस्था मे परिवर्तन का डर हमारी सबसे बड़ी बेड़िया है। इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि ये कभी परिवर्तन से नहीं डरी। जो सही लगा वो किया। कृषि बिल साहसी कदम है।
— abhinav sharma (@ars83b) September 21, 2020
#WATCH | Condition of farmers has been worrisome over the past 70 years. Now, the situation has changed with the passage of (agriculture) bills. Farmers have become owners. Farmers should become 'Aatmnirbhar': Actor Anupam Kher pic.twitter.com/1zg8pzyTPk
— ANI (@ANI) September 21, 2020
इसके अलावा अनुपम खेर ने कृषि बिल के बारे में बात करते हुए एएनआई से कहा कि- पिछले 70 सालों में किसानों की हालत बहुत खराब हो गई है. मगर अब कृषि बिल के आने के बाद से हालातों में सुधार होगा. अब फॉर्मर्स भी ओनर्स बन गए हैं. ये जरूरी है कि हमारे देश के किसान आत्मनिर्भर बनें.
कंगना रनौत ने भी किया था बिल का समर्थन
इससे पहले कंगना ने भी राज्यसभा में पास कृषि बिल को सराहा था. उन्होंने ट्वीट किया था- 'वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर रहे हैं. सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी खत्म नहीं होंगे.'