scorecardresearch
 

ईद 2021 पर र‍िलीज होगी 'सत्यमेव जयते 2', दिखेगा जॉन अब्राहम का दमदार क‍िरदार

अगले साल ईद पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी गई है. इसी के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें जॉन का नया अवतार देखा जा सकता है.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

इस साल भले ही ईद पर कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई लेक‍िन 2021 में यह धमाकेदार होने वाली है. जी हां, सलमान खान को टक्कर देने जॉन अब्राहम आ गए हैं. अगले साल ईद पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी गई है. इसी के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें जॉन का नया अवतार देखा जा सकता है. 

पोस्टर शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा- 'जिस देश की मैय्या गंगा है, वहां खून भी तिरंगा है. #SatyamevJayate2 12 मई ईद 2021 को'. जॉन अपने इस नए लुक में कंधे पर हल लिए खड़े नजर आ रहे हैं. रॉबदार मूछों के साथ उनका यह नया लुक दमदार लग रहा है. सत्यमेव जयते के पहले पार्ट की तरह अगले साल ईद पर आ रही सत्यमेव जयते 2 भी दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेगी. 

लॉकडाउन के दौरान डायरेक्टर मिलाप जावेरी सत्यमेव जयते 2 की स्क्र‍िप्ट पर काम कर रहे थे. टाइम्स ऑफ इंड‍िया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूट‍िंग अगले महीने अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. फिल्म का पहला पार्ट भ्रष्टाचार, राजनीति, इंडस्ट्र‍ियलिस्ट्स और आम आदमी के इर्द-गिर्द बनाई गई थी. इस बार सत्यमेव जयते 2 में क्या नया होगा यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. 

Advertisement

दस गुना ज्यादा एक्शन का डोज

एक इंटरव्यू में मिलाप ने शूट लोकेशन पर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूट लोकेशन और कहानी मुंबई से लखनऊ कर दी गई है. उनका कहना है कि इससे फिल्म के कैनवस को ज्यादा जगह मिलेगी. देखा जाए तो लखनऊ फिल्म में ग्रैंड और शाही लुक के लिए भी बेहतरीन है. मिलाप ने बताया कि सत्यमेव जयते 2 में पहले पार्ट से दस गुना ज्यादा एक्शन है. सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या कुमार खोसला, मनोज बाजपेयी, नोरा फतेही और दया शंकर पांडे भी नजर आएंगे.

  
 

Advertisement
Advertisement