भारत के पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' के फैंस आज भी उसे याद करते हैं. शक्तिमान के रोल को एक्टर मुकेश खन्ना ने निभाया था और उनका काम कमाल था. काफी वक्त से शक्तिमान के किरदार पर फिल्म बनाने की बात हो रही है. कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह इस किरदार को निभाते नजर आएंगे. कुछ दिन पहले रणवीर, मुकेश खन्ना से मिलने भी पहुंचे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि उनका फिल्म में 'शक्तिमान' बनना फाइनल हो गया है. अब मुकेश खन्ना ने फैंस के सामने सच रखा है.
मुकेश खन्ना ने फैंस से पूछा सवाल
मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा, 'शक्तिमान को प्यार देने वाले दर्शकों को मैं शत शत धन्यवाद देना चाहूंगा. मेरे एक छोटी-सी वीडियो पर लाखों लोगों ने रिएक्शन दिया है. मैंने पूछा था कि आप बताइए कौन बन सकता है शक्तिमान. क्योंकि ये प्रश्न बहुत ज्वलंत बन चुका था. और मैंने कहा था ज्वलंत प्रश्न का ज्वलंत जवाब चाहिए और सच में बहुत ज्वलंत आया है. आप लोगों के बहुत कमेंट्स आए हैं. आप लोगों को हमने ध्यान से पढ़ा है. और मैं कह सकता हूं कि अलग-अलग रिएक्शन हैं.'
उन्होंने आगे बताया कि फैंस ने सुपरहीरो शक्तिमान के रूप में किसे चुना. मुकेश बोले, 'ज्यादा वोट जिसको मिले हैं वो एक तो मोहित रैना और एक विद्युत जामवाल हैं. लोगों का है कि सर इनको बनाइए, इनको बनाइए. बहुत से साउथ स्टार्स के भी नाम आए. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा कि सर आप ही कर लीजिए. रजनीकांत कर सकते हैं, अर्नोल्ड श्वार्जेनेगर कर सकते हैं इस उम्र में तो आप क्यों नहीं कर सकते. बहुत बहुत शुक्रिया आप लोगों का आपका अभी तक मेरे पर कॉन्फिडेंस है. आप लोगों का मुझपर विश्वास रख रहे हैं.'
शक्तिमान के रोल में दिखेंगे रणवीर सिंह?
फिर मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह से मुलाकात को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'बीच में मार्केट में ये बात फैल गई कि रणवीर सिंह आए थे मुकेश खन्ना को मनाने. अभी कुछ दिन पहले ही ये खबर फैली है. अब ये मैं नहीं कहूंगा कि अफवाह थे. हां, आए थे. हमने उनका स्वागत भी किया. बड़े अच्छे डाइनैमिक पर्सनैलिटी वाले डाइनैमिक इंसान हैं. मेरे साथ उनकी काफी बातें हुई, लेकिन जैसे कहा जाता है न कि कुछ बातें बताने की होती हैं और कुछ बातें छुपाने की होती हैं. जिसे वक्त आने पर बताया जाता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'तो क्या हुआ, क्या घटा मैं आपको उसकी डीटेल नहीं बताऊंगा, लेकिन ये सच है वो आए थे. बहुत अच्छा रहा तीन-चार घंटे हमारा, हमारे ऑफिस के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया. मैं उन्हें उनके करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैंने उनको पहले भी कहा था कि इंडस्ट्री के सबसे एनर्जी वाले एक्टर रणवीर सिंह हैं. तो मैं बस यही कहने आया हूं कि अभी भी ऊंट किसी करवट नहीं बैठ है, अभी भी मंथन जारी है. जब ऊंट किसी करवट बैठेगा तो मैं आपको बताऊंगा. ये शक्तिमान आपके लिए बन रही हैं. मेरे लिए नहीं बन रही है.'
मुकेश को मनाने पहुंचे थे रणवीर
एक्टर रणवीर सिंह सोमवार, 20 मई को शाम तकरीबन 7:30 बजे मुकेश खन्ना से मुलाकात करने पहुंचे थे. रणवीर ने कांदिवली ईस्ट, सत्यम हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद मुकेश खन्ना के ऑफिस में उनसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं.
कयास लगाए जा रहे थे कि रणवीर सिंह इस मुलाकात में मुकेश खन्ना को मनाने पहुंचे हैं. असल में बीते एक साल से चर्चा थी कि रणवीर 'शक्तिमान' पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल निभा सकते हैं. हालांकि इस साल मार्च में मुकेश खन्ना ने रणवीर के शक्तिमान बनने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि रणवीर स्टार पावर के बावजूद भी कभी शक्तिमान नहीं बन सकते. उन्होंने रणवीर के न्यूड फोटोशूट का विरोध जताते हुए इसे बचकाना भी बताया था. साथ ही कहा था कि ऐसा हीरो कभी 'शक्तिमान' का रोल नहीं कर सकता.
सालों पहले हुआ था ऐलान
साल 2022 में सोनी पिक्चर्स ने एक वीडियो के जरिए फिल्म 'शक्तिमान' की अनाउंसमेंट की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक मेगा बजट फिल्म होगी, जिसे 200-300 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा. मेकर्स इसे इंटरनेशनल लेवल पर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. ये फिल्म साल 1997 में पॉपुलर सुपरहीरो 'शक्तिमान' पर आधारित होगी. रणवीर से पहले इस फिल्म के लिए 'गली बॉय' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम सामने आया था.