scorecardresearch
 

'वो बादशाह और मैं झंडू बाम हूं', शाहरुख खान की पठान का जलवा देख बोले KRK, 500 करोड़ कमाने का किया दावा

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म ने तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच केआरके ने ट्वीट कर शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह बताया और कहा कि वो सुपरस्टार के सामने 'झंडू बाम' हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

कमाल राशिद खान उर्फ KRK अपने आप को हमेशा बड़ा फिल्म क्रिटिक बताते हैं. उन्होंने हमेशा ही इस बात को ठाने रखा है कि वो बॉलीवुड के हर छोटे-बड़े स्टार से ऊपर हैं. हालांकि शाहरुख खान के सामने कोई कैसे अपनी बराबरी कर सकता है. यही अब केआरके के साथ हुआ है. उन्होंने अब खुद अपने शब्दों में माना है कि वो 'झंडू बाम' हैं.

केआरके ने खुद को बताया 'झंडू बाम'

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. इस फिल्म ने तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद केआरके ने ऐलान कर दिया है कि इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 500 से 600 करोड़ होगा.

इसी के साथ एक दावा जो केआरके ने किया वो ये है कि उन्होंने शाहरुख खान को अपनी फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा था. केआरके ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है. वो लिखते हैं, 'मैं शाहरुख खान को मना रहा था और उनसे दरख्वास्त कर रहा था कि अपनी फिल्म पठान का नाम बदल लें. लेकिन उन्हें यकीन था कि ये नाम परफेक्ट है. और आखिरकार उन्होंने साबित कर दिया है कि वो आज भी बॉलीवुड के बादशाह हैं और मैं उनके सामने 'झंडू बाम' हूं.'

Advertisement

पठान की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरा हुआ है. कोरोना काल के बाद बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सूखा झेल रही थीं. ऐसे में 'पठान' ने अपनी रिलीज के साथ फैंस के साथ-साथ सिनेमा के मालिकों का दिल भी खुश कर दिया है. कई सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को इस फिल्म की वजह से दोबारा खोला गया है. शाहरुख खान ने खुद सिनेमाघरों के मालिकों को थिएटर खुलने पर बधाई दी थी. दूसरी तरफ कश्मीर में भी इस फिल्म की वजह से 32 सालों के बाद थिएटर्स में हाउसफुल शो जा रहे हैं.

चार सालों के बाद किंग खान ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट का रोल निभाया है. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने काम किया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले ये बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में और गर्दा उड़ा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement