scorecardresearch
 

राज कपूर ने पहले ये रखा था करीना कपूर का नाम, भगवान गणेश से है कनेक्शन

करीना कपूर खान दूसरी बार मां बन गई हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. सभी को पता है कि तैमूर के नाम को लेकर किस तरह का बवाल देखने को मिला था. अब सभी की नजर इस बात पर टिकी हैं कि करीना के दूसरे बेटे का नाम क्या रखा जाएगा. क्या आपको पता है कि करीना कपूर का नाम उनके दादा राज कपूर ने पहले क्या रखा था?

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर खान दूसरी बार मां बन गई हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. सभी को पता है कि तैमूर के नाम को लेकर किस तरह का बवाल देखने को मिला था. अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि करीना के दूसरे बेटे का नाम क्या रखा जाएगा. मगर क्या आपको पता है कि करीना कपूर का नाम उनके दादा राज कपूर ने पहले क्या रखा था? 

दरअसल करीना कपूर के जन्म से ठीक 6 दिन पहले उनकी चचेरी बहन और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर का जन्म हुआ था. उस समय गणपति फेस्टिवल चल रहा था. ऐसे में भगवान गणेश की दोनों पत्नियों रिद्धि और सिद्धि से प्रेरित होकर राज साहब ने ऋषि कपूर की बेटी का नाम रिद्धिमा रखा था और रणधीर कपूर की बेटी यानी करीना का नाम सिद्धिमा रखा था. मगर जहां एक तरफ ऋषि-नीतू कपूर ने अपनी बेटी का नाम रिद्धिमा ही रखा वहीं रणधीर-बबिता ने अपनी बेटी का नाम सिद्धिमा से बदलकर करीना रख दिया. 

 

क्यों बबिता ने बेटी का नाम रखा करीना

बबिता ने बेटी का नाम करीना क्यों रखा इसके पीछे की कहानी दिलचस्प है. दरअसल जब बबिता प्रेग्नेंट थीं उस दौरान वे लियो टोल्सटॉय की बुक Anna Karenina पढ़ रही थीं. इस बुक के टाइटल से ही उन्होंने करीना नाम रखा. वहीं करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर का निक नेम लोलो था. रणधीर अपनी दोनों बेटियों का मिलता-झुलता रखना चाहते थे और वे जरा फनी नाम भी चाहते थे. इसलिए उन्हों करीना का नाम बेबो रखा. फिलहाल सभी इस इंतजार में हैं कि क्यूट तैमूर के छोटे भाई का नाम आखिर क्या रखा जाएगा. कई लोग तो सोशल मीडिया पर नाम सुझाने भी लग गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement