
कंगना रनौत का मुंबई स्थित ऑफिस जब से टूटा है तब से उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना सांसद संजय रनौत पर निशाना साधने में कोई चूक नहीं की है. कंगना अपने घर और ऑफिस को लेकर महाराष्ट्र सरकार को खरी-खरी सुनाती ही रहती है. ऐसे में अब उन्होंने दशहरे की बधाई देते हुए एक बार फिर संजय राउत पर निशाना साधा है.
कंगना ने हनुमान की मूर्ति और अपने 5 नंबर के बंगले का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा टूटा हुआ सपना तुम्हारे चेहरे के सामने मुस्कुरा रहा है संजय राउत. पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है मेरी आत्मा नहीं. बंगला उम्बेर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत मना रहा है. #HappyDussehra.'
My broken dream smiling in your face Sanjay Raut, Pappu sena could break my house but not my spirit, Banglow number 5 is celebrating the triumph of good over evil today #HappyDussehra pic.twitter.com/2i4OnxiPeS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 25, 2020
कंगना का आरक्षण पर बड़ा बयान
देश में हमेशा से ही आरक्षण पर बहस होती आई है. ऐसे में कंगना ने एक ट्वीट कर कहा है कि आरक्षण हमेशा गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए. उनकी नजरों में जाति के नाम पर आरक्षण देना ठीक नहीं है. कंगना ने ट्वीट में लिखा- आरक्षण तो हमेशा गरीबी को आधार बनाकर देना चाहिए. जाति के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. मुझे पता है कि राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति देख भी बहुत दुख होता है.
Reservations should be for the poor not based on cast system... I know how Rajputs are suffering but very sad to read about Brahmins ... https://t.co/0Ds25qLiL0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 24, 2020
ऐसे में एक यूजर ने कंगना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वो एक राजपूत हैं और कंगना की बात से उन्हें तकलीफ हुई है. तो वह कृपया चुप हो जाएं. यूजर की बात सुनकर कंगना ने उन्हें देवताओं के बारे में ज्ञान दे दिया.
कंगना ने जवाबी ट्वीट में लिखा- मैं तो एक साधारण प्राणी हूं मैडम, शकुनी को कृष्णा की उपस्थिति से तकलीफ थी, रामा की प्यारी मुस्कुराहट से काफी लोगों को तकलीफ थी, यीशु की उपस्थिति से लोगों को इतनी तकलीफ थी कि उन्होंने उन्हें सूली पर चढ़ा दिया. लेकिन इन लोगों ने किसी को कभी तकलीफ दी नहीं. दुनिया वैसी ही है जैसी हमारी सोच है.'

जेल जाने का इंतजार कर रही हैं कंगना
मालूम हो कि इस समय कंगना रनौत पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है. उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में FIR दर्ज की गई थी. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कंगना और उनकी बहन रंगोली को अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस बारे में भी कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि वे जेल जाने का इंतजार कर रही हैं.