एक्ट्रेस कंगना रनौत उन स्टार्स में से हैं, जो नेचर, जानवर जैसे और भी जरूरी मुद्दों पर आवाज उठाने में असफल नहीं होती. थलाईवी स्टार अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मंगलवार की सुबह कंगना रनौत ने अपने दोस्त के साथ फील्ड पर वक्त बिताया और उसके साथ हॉर्स राइडिंग का सेशन भी किया. उनका दोस्त और कोई नहीं बल्कि एक घोड़ा है. उनके अपने घोड़े का ध्यान रखते हुए और उसे प्यार करते हुए जैसे पल कैमरे में कैद हैं.
कंगना ने शेयर की तस्वीर
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने नेचर और जानवरों के प्रति प्यार को लेकर बेहद खास मैसेज शेयर किया है. उन्होंने अपने घोड़े के साथ फोटो शेयर की, जिसमें वो घोड़े को प्यार करते हुए दिखाई दे रही हैं. कंगना ने पिक्चर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ये सुबह मेरे दोस्त के साथ. अगर आपने कभी जानवरों से प्यार नहीं किया, या पेड़ों के कटने से यह नहीं समझ आता कि उनसे खून बह रहा है तो आपको ग्रो करने की काफी जरूरत है."
कंगना की यह तस्वीर सोशल मीडिया के फैन पेज पर देखने को मिल रही है. उनके फैंस तस्वीर पर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, साथ ही पिक्चर को काफी पसंद भी कर रहे हैं. आपको बता दें कुछ समय पहले कंगना ने एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह घुड़सवारी करती नजर आई थीं.
क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज
कंगना ने वह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की पैंट के साथ ऑरेंज पोलो शर्ट पहने व्हाइट कलर के घोड़े की सवारी करती नजर आई थीं. अपनी वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "आज सुबह की घुड़सवारी." आपको बता दें कुछ समय से मुंबई में बारिश हो रही है, और ऐसा लग रहा है कि कंगना के लिए घुड़सवारी करने के लिए यह एकदम सही मौसम है.
टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम
इन फिल्मों का हिस्सा हैं कंगना
एक्ट्रेस हाल ही में अपने परिवार के साथ मनाली में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही थीं, लेकिन बता दें अब वे वापिस मुंबई आ चुकी हैं. मुंबई आने के बाद से ही एक्ट्रेस को कई जगह स्पॉट किया गया है. शुक्रवार को वे जिम से बाहर निकलते हुए देखी गईं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म "थलाइवी" में नजर आने वाली हैं. हालांकि महामारी के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. इसके अलावा कंगना 'तेजस' और 'धाकड़' का भी हिस्सा हैं.