बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने ग्लैमर से तो फैंस को इंप्रेस करती ही रहती हैं साथ ही वे अपनी एक्टिंग में भी इम्प्रोवाइजेशन लाने की कोशिश कर रही हैं. गुंजन सक्सेना बायोपिक में उनकी एक्टिंग की प्रशंसा की गई थी. एक्ट्रेस के इसी अच्छे काम का नतीजा है कि उन्हें एक और शानदार प्रोजेक्ट मिल गया है, जिसमें वे एक और शानदार एक्टर संग नजर आएंगी.
जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है जो क्रिकेट से कनेक्टेड नजर आ रही है. फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे. फिल्म के टाइटल में माही का जिक्र है जिस वजह से इसे एम एस धोनी से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
राजकुमार राव संग नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म को लेकर शुरुआती डिटेल्स सामने आई हैं. इसमें किसी का भी लुक अभी डिस्क्लोज नहीं किया गया है मगर एक वॉइसओवर है जो फैंस की उत्सुकता बढ़ा रहा है. वॉइसओवर में आवाज तो राजकुमार राव और जाह्नवी की ही लग रही है. वॉइसओवर में कहा गया है कि- कभी- कभी एक सपने को पूरा करने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है. इसके बाद क्रिकेट की कमेंट्री शुरू हो जाती है जिसमें अंत में कमेंटेटर एक बैट्समैन की तारीफ करता नजर आ रहा है और अंत में कहता है कि- 'लगता है इंडिया को एक नया स्टार मिल गया है.'
फिल्म की बेसिक डिटेल्स की बात करें तो इसमें राजकुमार राव महेंद्र के रोल में हैं और जाह्नवी कपूर महिमा का रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इसका निर्देशन गुंजन शर्मा बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर शरन शर्मा करेंगे. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है. जाह्नवी ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- शुरुआत का समय आ गया है. ये सफर दो दिलों का है जो अपने सपनों का पीछा करते नजर आएंगे. हम #MrAndMrsMahi लेकर आ रहे हैं. ये मूवी सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होगी.
क्या Priyanka Chopra ले रहीं तलाक? एक्ट्रेस ने हटाया पति का नाम तो होने लगी चर्चा
महेंद्र सिंह धोनी से है कनेक्शन?
फिल्म की बात करें तो भले ही इसके बारे में कुछ क्ल्यू मिल गए हैं जिससे ये साफ हो गया है कि इस मूवी का क्रिकेट से जबरदस्त कनेक्शन है. फिल्म के टाइटल और कैरेक्टर्स के नाम से ये भी स्पष्ट हो गया है कि फिल्म का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संग भी खास कनेक्शन है. अब धीरे-धीरे फिल्म को लेकर और डिटेल्स सामने आएंगी. तब तक फैंस को जरा सब्र रखना होगा. वैसे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर पहले फिल्म रूही में नजर आ चुके हैं. अब एक बार फिर से दोनों की जोड़ी क्या रंग जमाती है ये देखने वाली बात होगी.