scorecardresearch
 

सलमान-ऐश्वर्या के तैयार होने तक अंताक्षरी खेलती थी 'हम दिल दे चुके सनम' की टीम, फिल्म को शुरुआत में कहा गया 'फ्लॉप'

'हम दिल दे चुके सनम' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस स्मिता जयकार ने बताया है कि फिल्म के शूट पर टीम में कितना तगड़ा बॉन्ड बन गया था. उन्होंने ये भी बताया कि शुरुआत में फिल्म रिलीज होने पर लोगों का रिस्पॉन्स कैसा था.

Advertisement
X
'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान, ऐश्वर्या राय
'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान, ऐश्वर्या राय

'देवदास' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी स्मिता जयकर ने अपने बीते दिनों की यादें ताजा की हैं. स्मिता ने अपनी फिल्मों में सलमान खान, ऐश्वर्या राय और विनय पाठक जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव भी शेयर किया. 

उन्होंने शूटिंग की दिलचस्प कहानियों की पोटली खोलते हुए बताया कि 'ढील दे दे रे भैया' गाने को शूट करने में उन्हें 10 दिन लग गए थे. साथ ही स्मिता ने ये भी बताया कि जब तक फिल्म के लीड स्टार्स सलमान और ऐश्वर्या सेट पर नहीं आते थे, तबतक बाकी टीम कैसे एंटरटेनमेंट करती थी.  

सेट पर अंताक्षरी खेलती थी टीम
मज्जा संग इंटरव्यू में स्मिता ने बताया कि, ' जब हम 'काई पो छे' सॉन्ग की शूटिंग कर रहे थे, शिफ्ट का समय सुबह के 7 बजे था, क्योंकि सारा शूट आउटडोर था. जब शाम के 4 या 4:30 बजते थे, तो सनसेट के समय बहुत ही कम शूट हो पाते थे. उस समय जब तक सलमान और ऐश्वर्या रेडी होते थे, क्योंकि वो लीड एक्टर्स थे... तबतक हम सब बाकी टीम मेंबर 7:30 बजे जुट जाते थे.' 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, 'जब तक बाकी सेटअप नहीं हो जाता था और जबतक सलमान और ऐश्वर्या नहीं आते थे, हम अंताक्षरी खेलते थे. हमारे बीच बहुत गहरी दोस्ती हो गयी थी. उस गाने को शूट करने में हमें 10 दिन लग गए थे. हमारे पास लिमिटेड टाइम था.'

पहले लोगों ने फिल्म को कहा था 'फ्लॉप' 
स्मिता ने 'हम दिल दे चुके सनम में' ऐश्वर्या राय की मां का किरदार निभाया था. एक्टर ने बताया कि उन्हें 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद दुनिया भर में पहचान मिली थी. स्मिता ने याद कर बताया, ' शुरुआत में जब फिल्म रिलीज हुई लोग उसे फ्लॉप-फ्लॉप कहते थे. बोलते थे कि ये लोगों को अच्छी नहीं लगी. लेकिन बाद में जो हुआ वो सरप्राइजिंग था.' 

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' 1999 में रिलीज हुई थी. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की ये साथ में आखिरी फिल्म थी. भंसाली के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' इन दिनों काफी देखी जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement