scorecardresearch
 

48 की उम्र में ऋतिक रोशन ने 8 पैक एब्स दिखाकर किया हैरान, एक्टर बोले- 4 साल का सपना पूरा

ऋतिक रोशन के एब्स देखने के बाद लोगों के मन में उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. शायद आपके सवाल ऋतिक रोशन तक पहुंच चुके हैं. इसलिए उन्होंने सेलिब्रिटी ट्रेनर क्रिस गेथिन संग अपनी फिटनेस और ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी कई अहम और जरूरी बातें शेयर की.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

48 साल की उम्र में ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस से सभी को इंप्रेस कर डाला है. हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर में उनकी टोन्ड बॉडी और 8 पैक एब्स नजर आए. ऋतिक रोशन का ट्रांसफॉर्मेशन देख कर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई हैरान था. ऋतिक रोशन ने 8 पैक एब्स दिखा कर सबको सरप्राइज कर दिया. वहीं अब उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं. 

क्या है ऋतिक की फिट बॉडी का सीक्रेट 
ऋतिक रोशन के एब्स देखने के बाद लोगों के मन में उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. शायद आपके सवाल ऋतिक रोशन तक पहुंच चुके हैं. इसलिए उन्होंने सेलिब्रिटी ट्रेनर क्रिस गेथिन संग अपनी फिटनेस से जुड़ी कई अहम बातें शेयर की. क्रिस गेथिन, ऋतिक रोशन के फिटनेस ट्रेनर हैं. उन्हीं की गाइडेंस में ऋतिक मैजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करने में कामयाब रहे. 

क्रिस गेथिन से बातचीत करते हुए ऋतिक ने कहा, 'कहीं से भी नहीं लगता कि ये 12 हफ्तों का कमाल है. ऐसा लगता है कि हमने अभी इसकी शुरूआत की. ऐसा लगता है कि बस अभी 4 हफ्ते हुए हैं. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों महसूस हो रहा है. ये इतना ज्यादा आकर्षक और एंटरटेनिंग है. मैंने इस प्रक्रिया को बहुत एंजॉय किया. जब आप किसी चीज का आनंद लेते हैं, तो आपको समय का एहसास नहीं होता है.' 

Advertisement

3-4  साल करे थे इस दिन का इंतजार
आगे ऋतिक कहते हैं, 'मैं पिछले 3-4 साल से इस दिन की कल्पना कर रहा हूं. मुझे पता है कि लाइफ में एक बार फिर मुझे इस परिवर्तन की जरूरत पड़ने वाली है.' यही नहीं, ऋतिक ने ये भी कहा कि 'वॉर' फिल्म करने के बाद कई चीजों को लेकर उनकी आंखें खुलीं, जिन्हें वो काफी वक्त तक हल्के में लेते आए थे. ऋतिक ने ये भी कहा कि वो फिल्म में किरदार कैसा भी हो, लेकिन वो अपनी लाइफस्टाइल को फॉलो करना नहीं भूलेंगे. ऋतिक रोशन अगली बार फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं. वो कहते हैं कि 'ये ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म के लिए नहीं है. मैं उस लाइफस्टाइल को ढूंढ रहा हूं, जिसे मैं ताउम्र मेंटेन कर सकूं.' 

ऋतिक रोशन के एब्स देखने के बाद कौन-कौन कल से वर्कआउट करने के लिए मोटिवेट हो गया है?

 

Advertisement
Advertisement