scorecardresearch
 

सनी देओल ने दी शाहरुख खान को मात! ग्रैंड ओपनिंग को तैयार गदर 2, पठान को छोड़ेगी पीछे? ताबड़तोड़ बिक रहीं टिकट्स

गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है. सनी देओल की फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की पठान को भी पीछे छोड़ती दिख रही है. फिल्म की बुकिंग को देखते हुए ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि वो ग्रैंड ओपनिंग कर सकती है. सिर्फ सिंगल स्क्रीन की बुकिंग पर ही चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं.

Advertisement
X
सनी देओल, शाहरुख खान
सनी देओल, शाहरुख खान

इन दिनों आप ये लाइन काफी सुन रहे होंगे कि सनी देओल 'गदर' मचाने आ रहे हैं. लेकिन ये बात असल में सच होती भी दिख रही है. 'गदर 2' सही में थियेटर्स में गदर मचाने को तैयार बैठी है. ये बात हम यूंही नहीं कह रहे हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के रुझान ये बता रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, गदर की एडवांस बुकिंग ने पठान को भी पीछे छोड़ दिया है. 

सनी ने दी शाहरुख को टक्कर

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते ही शुरू हुई थी. इसके बाद से ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया था. गदर 2 की टिकट बुकिंग ने बॉलीवुड सिनेमा के पुराने दिन वापस कर दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुकिंग शुरू होने के पहले दिन ही गदर 2 की सिंगल और मल्टीप्लेक्स को मिलाकर, दस हजार के लगभग टिकट्स बुक हो चुकी थीं. गदर 2 की पीवीआर में 1700 टिकट्स, आइनॉक्स में 1200 और सिनेपोलिस में 5200 टिकट्स बुक हो चुकी थी. ये सभी आंकड़े 3 अगस्त को सुबह 11 बजे तक की थी.

ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो, फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ सकती है. गदर 2 के धमाकेदार ओपनिंग की पूरी उम्मीद है. एडवांस बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि सिंगल स्क्रीन्स पर गदर 2 की पठान से ज्यादा टिकट्स बुक की गई हैं. इस हद तक की बुकिंग सालों में किसी फिल्म के नहीं हुई है. सनी देओल ने हमें 90 के दशक के दौर में पहुंचा दिया है. 

Advertisement

 

वहीं फिल्म एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, गदर 2 की बुकिंग के नए हिसाब भी कुछ ऐसी ही कहानी कह रहे हैं. उनके मुताबिक, PVR में 45,200, INOX में 36,100, Cinepolis में 24,000, गदर2 की टिकट्स बुक हो चुकी हैं. कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 1 लाख 5 हजार तीन सौ टिकट्स बेच लिए हैं. सिंगल स्क्रीन की बुकिंग के आंकड़े को देखा जाए तो इस एडवांस बुकिंग ने पॉपुलैरिटी के छप्पर फाड़ दिए हैं. अगर फिल्म के टिकट बुकिंग की रफ्तार ऐसे ही रही तो नेशनल चेंस पर गुरुवार तक ये दो लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी. 

रेस में बने हुए हैं अक्षय

वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसकी अभी तक केवल 30 हजार टिकिट्स ही बिक पाई हैं. हालांकि दोनों के बीच स्क्रीन्स का बड़ा फर्क है. 'गदर 2' को 3500 स्क्रीनिंग मिली हैं, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म को केवल 2000 स्क्रीन्स मिली है. ऐसे में कहा जाए अक्षय की फिल्म का क्रेज भी दर्शकों के बीच कम नहीं है, तो गलत नहीं होगा. लेकिन सनी की फिल्म को आजादी वीक और 22 साल बाद बनी सीक्वल का पूरा फायदा मिलता दिख रहा है. 

Advertisement

ऐसे में यह देखना तो बेहद दिलचस्प होगा कि क्या 'गदर 2' शाहरुख की 'पठान' के रिकॉर्ड को सही मायने में तोड़ ग्रैंड ओपनिंग करने में कामयाब रहती है या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement