scorecardresearch
 

Film Wrap: पति राघव चड्ढा से परिणीति को शिकायत, कजिन आराध्या की मुरीद हुईं नव्या

बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन समेत मनोरंजन की दुनिया के लिए बुधवार का दिन काफी रोमांचक रहा. इस दिन परिणीति चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'चमकीला' के साथ-साथ राघव चड्ढा संग शादी को लेकर बात की. तो वहीं नव्या नवेली नंदा ने अपनी कजिन आराध्या बच्चन की जमकर तारीफ की. पढ़ें आज के दिन की बड़ी खबरें फिल्म रैप में.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा, आराध्या बच्चन
परिणीति चोपड़ा, आराध्या बच्चन

बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन समेत मनोरंजन की दुनिया के लिए बुधवार का दिन काफी रोमांचक रहा. इस दिन परिणीति चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'चमकीला' के साथ-साथ राघव चड्ढा संग शादी को लेकर बात की. तो वहीं नव्या नवेली नंदा ने अपनी कजिन आराध्या बच्चन की जमकर तारीफ की. पढ़ें आज के दिन की बड़ी खबरें फिल्म रैप में.

उम्र से ज्यादा समझदार आराध्या, कजिन की मुरीद हुईं नव्या, बताया टैलेंट का खजाना

बच्चन परिवार की लाडली बेटी नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं. हर मुद्दे को लेकर नव्या का एक स्ट्रांग ओपिनियन होता है, जिसके लिये उन्हें पसंद किया जाता है.

अब राजनीति पर परिणीति चोपड़ा की नजर, लेकिन पति राघव चड्ढा से एक श‍िकायत

'चमकीला' एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से शादी की थी. अब परिणीति ने बताया है कि उन्हें राघव से एक शिकायत है. परिणीति ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में राघव चड्ढा के साथ अपनी मैरिज को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें कभी पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट नहीं था. मगर अब वो पॉलिटिक्स फॉलो करती हैं. 

जब सलीम खान के घर खाना हुआ खत्म, मेहमान से बोले- सलमान को नमक लगाकर खा लो

Advertisement

सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान अपने पिता सलीम खान के बेहद करीब हैं. अरबाज अक्सर परिवार से जुड़े किस्से सुनाते हैं. अब उन्होंने एक फनी इनसीडेंट का खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने पिता सलीम खान के स्ट्रगल के दिनों का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि सलीम घर पर किसी भी वक्त मेहमानों को ले आते थे.

19 साल की एक्ट्रेस का ब्रेकअप, TV पर बॉयफ्रेंड संग हुई इंटीमेट, 2 महीने बाद तोड़ा रिश्ता

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार को बिग बॉस से तगड़ा फेम मिला है. बिग बॉस में एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय संग अपने ब्रेकअप को लेकर वो चर्चा में रहे.  वहीं, दूसरी और मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने भी शो में आकर उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद से वो खूब चर्चा में रहीं. 

'मैं हिंदू हूं, हमेशा हिंदू रहूंगा' 2 शाद‍ियों पर बोला एक्टर, लगा धर्म बदलने का आरोप

अरमान मलिक इंडिया के मशहूर Youtubers में से एक हैं, जो अपनी दो शादियों को लेकर हेडलाइंस में बने रहते हैं. अरमान का असली नाम संदीप है. कहा जाता है कि यूट्यूबर ने फेमस होने के लिये दो शादी करने का ढोंग किया. वहीं कई लोग ये भी कहते हैं, संदीप ने दो शादियां करने के लिये अपना धर्म बदला और हिंदू से मुस्लिम बन गये. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement