scorecardresearch
 

वो फिल्म जिसने टाइगर श्रॉफ के करियर को लगाए पंख, बिना बॉडी डबल के एक्शन कर छा गए थे एक्टर

बागी में टाइगर ने खुद से एक्शन सीन किए थे. इस बारे में बात करते हुए टाइगर ने कहा था- मैं सारे स्टंट सीन खुद करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि एक्टर के लिए बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करना फेयर नहीं है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

एक्शन हीरो के तौर पर फेमस हुए जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ आज इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं. टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म हीरोपंती से की थी. पहली फिल्म से टाइगर को नोटिस किया गया. उनकी डांसिंग स्किल्स और स्टंट्स करने की काबिलियत ने फैंस का ध्यान खींचा. हालांकि, एक्टिंग के लिए उन्हें उतनी सराहना नहीं मिली. इसके बाद वो 2016 में वो फिल्म बागी में नजर आए. 

बता दें कि बागी 29 अप्रैल 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 5 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म को शब्बीर खान ने बनाया था.

बागी फिल्म ने टाइगर श्रॉफ के करियर को उड़ान दी. फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया. बागी हिट साबित हुई. टाइगर श्रॉफ के एक्शन की तो जबरदस्त चर्चा हुई. इसके बाद से टाइगर पूरी तरह एक्शन हीरो के तौर पर एस्टेब्लिश हो गए. 

मालूम हो कि इसके बाद बागी सीरीज की दो फिल्में और रिलीज हुईं. एक 2018 में और एक 2020 में. अब इस सीरीज की चौथी फिल्म आने को लेकर भी खबरें हैं. बागी सीरीज ने टाइगर के करियर के लिए काफी अहम रोल प्ले किया है.


परिवार ने छोड़ा, घर बेचा, श्री कृष्णा फेम एक्टर बोले- कैसे गुजारा करूं, सारा पैसा खत्म हो गया
 

Advertisement

टाइगर ने खुद किए सारे एक्शन
बागी में टाइगर ने खुद से एक्शन सीन किए थे. इस बारे में बात करते हुए टाइगर ने कहा था- मैं सारे स्टंट सीन खुद करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि एक्टर के लिए बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करना फेयर नहीं है. इसलिए मैं बहुत मेहनत करता हूं, और जितना संभव हो सके खुद से किया. अगर कोई बॉडी डबल होता, तो मैं उसे फिल्म का हीरो बनने की अनुमति देता. उनसे श्रेय लेना सही नहीं है. मैंने किरदार के प्रति ईमानदार रहने की पूरी कोशिश की.

कीमो अंदर से जला देता है... ये दर्द सहकर कैसे खुश रहते थे इरफान? बेटे ने बताया

टाइगर की अबतक फिल्मों की बात करें तो वो बागी सीरीज, वॉर, मुन्ना माइकल, जैसी फिल्मों में नजर आए. 
 

 

Advertisement
Advertisement