scorecardresearch
 

Akshay Kumar के साथ दोबारा काम करेंगे डायरेक्टर नीरज पांडे, बोले 'क्रैक जब भी बनेगी, वही होंगे हीरो'

2016 में अक्षय और नीरज ने, साथ में अपना तीसरा प्रोजेक्ट अनाउंस किया था. इसे स्पेशल फोर्सेज पर बेस्ड एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा था. अब एक इंटरव्यू में जब नीरज से पूछा गया कि क्या वो 'क्रैक' फिर से शुरू करेंगे, तो उन्होंने जो जवाब दिया वो फैन्स के लिए एक्साइटिंग है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, नीरज पांडे
अक्षय कुमार, नीरज पांडे

बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार और डायरेक्टर नीरज पांडे की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर खूब कमाल किया है. नीरज ने अक्षय को लीड रोल में लेकर जहां 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की हैं, वहीं नीरज, अक्षय की 'रुस्तम' 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'नाम शबाना' के प्रोड्यूसर भी रहे हैं. इस जोड़ी का साथ आना हमेशा बड़े पर्दे पर धमाका लेकर आया है और इनकी ये पांचों फिल्में अपनी-अपनी जगह तगड़ी हिट्स रही हैं. 

मगर 2015 में आई 'स्पेशल 26' के बाद से ही फैन्स का ये सपना अधूरा पड़ा है कि नीरज पांडे के डायरेक्शन में अक्षय कुमार एक बार फिर से हीरो बनकर आएं. डायरेक्टर-हीरो की इस जोड़ी ने अपना तीसरा प्रोजेक्ट अनाउंस भी किया था, मगर वो ठंडे बस्ते में चला गया. मगर अब नीरज ने अक्षय के साथ अपने इस तीसरे प्रोजेक्ट पर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. 

'क्रैक' लेकर अक्षय के साथ ही आएंगे नीरज पांडे 
2016 में अक्षय और नीरज ने, साथ में अपना तीसरा प्रोजेक्ट अनाउंस किया था. इसे स्पेशल फोर्सेज पर बेस्ड एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा था. फिल्म की अनाउंसमेंट खूब सुर्खियों में रही थी. मगर फिर नीरज ने इस फिल्म के बारे में बात करना बंद कर दिया और ये मान लिया गया कि 'क्रैक' खुद ही बिखर चुकी है. लेकिन नीरज ने इंटरव्यूज में ये बताया था कि उन्हें 'क्रैक' की स्क्रिप्ट नहीं पसंद आ रही थी और वो फिल्म की कहानी सही होने तक इसे शुरू नहीं करना चाहते थे. 

Advertisement

अब पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में जब नीरज से पूछा गया कि की क्या वो 'क्रैक' को दोबारा शुरू करने के मूड में हैं? तो नीरज ने कहा, 'अगर क्रैक बनेगी तो वो अक्षय के साथ ही बनेगी किसी और के साथ नहीं.' नीरज की ये बात उन लाखों बॉलीवुड फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी राहत है जो अक्षय को फिर से उनके साथ काम करते देखना चाहते हैं. 

अक्षय के साथ काम करने पर भी नीरज ने की बात 
फिल्म 'क्रैक' के अटकने के बाद इस तरह की खबरें भी आई थीं कि शायद नीरज और अक्षय के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. हालांकि नीरज ने आगे आकर ये कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. और ये फिल्म केवल इसलिए आगे नहीं बढ़ पाई क्योंकि वो इसकी कहानी को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे. 

अब अक्षय के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा कि सही स्क्रिप्ट मिल जाए, तो वो अक्षय के साथ रीयूनियन से बहुत खुश होंगे. अक्षय के साथ दोबारा काम करने के बारे में नीरज ने कहा, 'अभी कुछ भी नहीं है, लेकिन क्यों नहीं. अगर कुछ अच्छा हुआ और सही वक्त आया, हम साथ में जरूर काम करेंगे.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement