बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की जवानी के दिनों की तस्वीर देखें, तो कोई भी उनपर अपना दिल हार जाए. पहली ही नजर में कोई भी उनका दीवाना बन जाए. धर्मेंद्र को दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार किया जाता था. इस हैंडसम हंक की चर्चा इतनी थी कि लोग धर्मेंद्र की तुलना हॉलीवुड स्टार्स James Dean और Paul Newman से करते थे. लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि धर्मेंद्र इन दोनों में से किसी को भी नहीं जानते थे.
जब धर्मेंद्र ने कहा 'शायद साइड से उनकी तरह दिखता हूं'
कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि जवानी के दिनों में लोग अक्सर उनकी तारीफ करते थे. एक्टर ने कहा-'मैं कुछ बड़े कलाकारों के कुछ अच्छे कमेंट्स कभी नहीं भूल सकता. जब मैं इंडस्ट्री में नया नया आया, कुछ लोगों ने मेरी तारीफ की और मैं सोचता था क्या ये सच में ऐसा सोचते हैं.'
सेपरेशन अनाउंसमेंट के बाद हैदराबाद में एक ही होटल में ठहरे Dhanush-Aishwarya, ये है वजह
अभिनेता ने तुलना वाली बात भी याद की और बताया कि जिस स्टार के साथ उनकी तुलना की जा रही थी, उन्हें कोई आइडिया ही नहीं था कि वे स्टार कौन हैं. धर्मेंद्र बोलते हैं- 'कुछ लोग मेरी तुलना हॉलीवुड स्टार से करते थे पर मैंने उसकी पिक्चर ही नहीं देखी थी. मैं गया और उनकी फिल्म देखी और फिर मैंने सोचा शायद साइड से मैं उनकी तरह थोड़ा दिखता हूं. मुझे खुद भी लगने लगा.'
मिस्र के ट्रैवल एजेंट को Shah Rukh Khan ने भारतीय की मदद के लिए कहा शुक्रिया, भेजा तोहफा
इन एक्टर्स से होती थी धर्मेंद्र की तुलना
जिन दो हॉलीवुड एक्टर्स से धर्मेंद्र की तुलना की जाती थी उनके नाम पहले ही बता दिए गए हैं. James Dean एक अमेरिकन एक्टर थे जिन्हें उनकी फिल्म Rebel Without a Cause (1955) के लिए जाना जाता है. एक्टर की मौत 24 साल की बहुत कम उम्र में हो गई थी. दूसरे एक्टर जिनसे धर्मेंद्र को कंपेयर किया जाता था वो हैं Paul Newman. Paul हॉलीवुड में 60-70 दशक के जाने-माने स्टार थे. दोनों ही एक्टर्स अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर उनकी तस्वीरों को देखें तो कहीं ना कहीं धर्मेंद्र से मिलती-जुलती हैं.