मुजफ्फरपुर कोर्ट में दीपिका पादुकोण समेत आठ लोगों पर ड्रग्स मामले में दर्ज मुकदमे पर मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कॉज ऑफ एक्शन से संबंधित शपथ पत्र की मांग की है. इस मामले में अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी.
दीपिका पादुकोण, करिश्मा प्रकाश, श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा, सारा अली खान, श्रुति मोदी, अनुराग कश्यप और जया साहा के खिलाफ दर्ज मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद वादी सुधीर ओझा को एक शपथ पत्र दाखिल करने को कहा गया है. ये शपथ पत्र दाखिल करने की वजह ये है कि कोर्ट ने पूछा है कि मुजफ्फरपुर में कॉज ऑफ एक्शन क्या है.
क्योंकि ये घटना मुंबई की है, तो ऐसे में कॉज ऑफ एक्शन मुजफ्फरपुर से संबंधित दाखिल करने को कहा गया है. इस केस की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी. बता दें कि ड्रग्स मामले में मुकदमा दर्ज करवाते हुए वादी ने आरोप लगाया था कि परिवादी और आम जनता इन्हें सेलिब्रेटी के रूप में मानता है, और जिस तरह से ड्रग्स का सेवन एवं कारोबार इन लोगों के द्वारा किया गया, निर्देशक अनुराग कश्यप के ऊपर यौन शोषण का आरोप जिस तरह से लगा उससे देश की छवि खराब हुई.
अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को
वादी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने 23.09,2020 को मुजफ्फरपुर के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था. जिस पर सुनवाई हुई. सुनवाई में परिवादी को मुजफ्फरपुर में कॉज ऑफ एक्शन से सम्बंधित शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है. अगली सुनवाई की तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
रिपोर्ट- मनी भूषण शर्मा
ये भी पढ़ें-