फिल्म पठान रिलीज होते ही गदर मचा रही है. लेकिन एक बात है जो वे फैंस जरूर जानना चाहेंगे जिन्होंने मूवी का फर्स्ट डे शो नहीं देखा. पठान के गाने बेशर्म रंग पर जमकर विवाद हुआ था. दीपिका पादुकोण ने गाने में ऑरेंज बिकिनी पहनी थी. इस पर राजनेताओं समेत कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी. फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठी. इसे भगवा का अपमान बताया. सेंसर बोर्ड तक बात गई. लेकिन इस पूरे विवाद का क्या हल निकला ये फिल्म देखने वाले जान गए हैं.
बेशर्म रंग में हुए क्या बदलाव?
अगर आपने अभी तक पठान नहीं देखी है, तो हम इस सवाल का जवाब देने वाले हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर सॉन्ग बेशर्म रंग पर हुई कंट्रोवर्सी से लगता है मेकर्स बिल्कुल भी नहीं घबराए. क्योंकि फिल्म पठान देखने पर आप पाएंगे कि दीपिका की भगवा बिकिनी नहीं बदली गई है. उल्टा दीपिका की ऑरेंज बिकिनी को इस गाने में एक्स्ट्रा स्पेस मिला है. गाने में माइनर चेंजेस किए गए हैं. वो बदलाव ऐसे हैं जो शायद आप नोटिस भी नहीं कर पाएंगे.
बेशर्म रंग पर खूब मचा था बवाल
पठान के गाने बेशर्म रंग पर लोगों ने खूब बवाल काटा था. राजनेताओं ने दीपिका-शाहरुख के पुतले जलाए. गाने में बदलाव करने की मांग की. दीपिका के कपड़ों पर आपत्ति जताई. कई फिल्मी सेलेब्स ने भी दीपिका की ऑरेंज बिकिनी पर तंज कसा था. इस पूरे विवाद में दीपिका, शाहरुख और टीम के बाकी लोगों ने कोई रिएक्ट नहीं किया. ट्रोलिंग के बीच शाहरुख खान के फैंस ने उन्हें भरपूर सपोर्ट दिया. अब शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है.
पठान की धुआंधार कमाई
शुरुआती रुझानों में फिल्म का भारत में पहले दिन का कलेक्शन 52 करोड़ बताया जा रहा है. पठान के साथ शाहरुख खान ने 4 साल बाद कमबैक किया है. पर्दे पर ऐसी वापसी देखने के लिए स्टार बस कल्पना ही करते रह जाते हैं. पठान का हर शो हाउसफुल जा रहा है. लेट नाइट भी फिल्म के शोज चल रहे हैं. हर ओर पठान की आंधी चल रही है. लोगों का कहना है पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. देखना होगा फिल्म की कमाई की रफ्तार कहां जाकर रुकती है.