scorecardresearch
 

गोविंदा संग फिल्म 'पार्टनर' में काम नहीं करना चाहते थे सलमान खान, डेव‍िड धवन ने बताया क्यों?

गोविंदा संग डायरेक्टर डेविड धवन ने मिलकर फिल्म 'राजा बाबू', 'हीरो न. 1', 'कुली न. 1', 'साजन चले ससुराल' संग अन्य फिल्मों में काम किया. डेविड, सलमान खान और गोविंदा को फिल्म 'पार्टनर' में साथ लेना चाहते थे लेकिन भाई जान को इसमें दिलचस्पी नहीं थी.

Advertisement
X
फिल्म 'पार्टनर' के एक सीन में गोविंदा और सलमान खान
फिल्म 'पार्टनर' के एक सीन में गोविंदा और सलमान खान

डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी अपने वक्त की टॉप डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी रही है. दोनों ने 17 फिल्मों में साथ काम किया और उनमें से ज्यादातर बड़ी हिट साबित हुई थीं. अपने नए इंटरव्यू में डेविड ने गोविंदा संग उस जमाने में काम करने को लेकर बात की है. साथ ही डायरेक्टर ने बताया की तब वो अकेले थे जो एक्टर को 'हैंडल' कर सकते थे. साथ ही उन्होंने बताया की सलमान खान फिल्म 'पार्टनर' में गोविंदा संग काम में खास दिलचस्पी नहीं रखते थे.

गोविंदा को हैंडल करते थे डेविड

बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में डेविड धवन ने कहा कि गोविंदा इंप्रोवाइजेशन के किंग थे, जिसकी वजह से उन्हें फायदा मिला. उन्होंने डेविड संग मिलकर फिल्म 'राजा बाबू', 'हीरो न. 1', 'कुली न. 1', 'साजन चले ससुराल' संग अन्य फिल्मों में काम किया. डायरेक्टर के मुताबिक, गोविंदा संग उनकी एक 'स्पेशल भाषा' भी थी, जिसमें वो तब बात करते थे जब कोई सीन प्लान के मुताबिक नहीं जा रहा होता था. उन्होंने कहा, 'मैं कहता था रबड़ है सीन, खिंचा हुआ है'. गोविंदा कहता था, 'डेविड, मैं पूरा सीन एक शॉट में करके देता हूं.'

गोविंदा संग अपने काम के रिश्ते पर डेविड ने आगे कहा, 'मैं अकेला था जो उसे हैंडल कर सकता था. उसने मुझे बहुत ज्यादा इज्जत भी दी है.' ऐसे में डायरेक्टर से पूछा गया की क्या गोविंदा उनकी फिल्मों के सेट पर लेट पहुंचते थे, तो जवाब में डेविड ने कहा, 'काम खत्म होता था मेरा.'

Advertisement

सलमान को नहीं थी दिलचस्पी

इसके बाद डेविड धवन ने फिल्म 'पार्टनर' में सलमान खान और गोविंदा संग काम करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया की प्रोड्यूसर सोहेल खान के साथ उन्होंने दोनों एक्टर्स को साथ कास्ट करने को लेकर बात भी की थी. वो बोले, 'मैंने कहा था कि क्या हम गोविंदा और सलमान भाई को साथ ले सकते हैं? उसने कहा ये बहुत अच्छा आइडिया है. हम सलमान भाई के पास गए, उन्हें इसमें खास दिलचस्पी नहीं थी. मैंने उन्हें कहा था आओ यार, ये करते हैं. ये बड़ी चीज होगी.'

इस बीच डेविड धवन ने याद किया कि 'पार्टनर' की बैंकॉक में शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उनसे क्या कहा था. डायरेक्टर ने बताया, 'सलमान ने एक दिन मुझे कहा, जब हम बैंकॉक में शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा था डेविड यार इससे लड़ना... कोई फायदा नहीं है.' फिल्म 'पार्टनर' साल 2007 में रिलीज हुई थी. डेविड धवन ने पिछली बार अपने बेटे वरुण धवन की फिल्म 'कुली न. 1' का निर्देशन किया था, जो गोविंदा की इसी नाम की फिल्म का रीमेक थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement