scorecardresearch
 

Bhool Bhulaiyaa 2: डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने कहा कॉमेडी आज वक्त की मांग

मौजूदा परिस्थिति के मुताबिक अनीस बाज्मी का ऐसा मानना है कि लोग हंसना भूल गए हैं और इस वजह से ज्यादा से ज्यादा कॉमेडी फिल्में बनाने की जरूरत है. एक इंटरव्यू में अनीस बाज्मी ने इस बारे में विस्तार से बातचीत की.

Advertisement
X
अनीस बाज्मी
अनीस बाज्मी

बॉलीवुड में इनदिनों एक बड़ी कॉमेडी फिल्म के रीमेक के बनाए जाने की चर्चा है. फिल्म का नाम है भूलभुलैया 2. सभी जानते हैं कि भूलभुलैया के पहले पार्ट को दिग्गज फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने बनाया था और इसके दूसरे पार्ट को फिल्माने की कमान संभाली है डायरेक्टर अनीज बाज्मी ने. अनीस बाज्मी अलग-अलग जॉनर में कई सारी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं और ढेर सारी फिल्में लिख भी चुके हैं. मगर मौजूदा परिस्थिति के मुताबिक अनीस बाज्मी का ऐसा मानना है कि लोग हंसना भूल गए हैं और इस वजह से ज्यादा से ज्यादा कॉमेडी फिल्में बनाने की जरूरत है. एक इंटरव्यू में अनीस बाज्मी ने इस बारे में विस्तार से बातचीत की. 

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने ऐसा कहा कि- मैंने कई सारे अलग जॉनर की फिल्में भी बनाई हैं. जैसे अजय देवगन-काजोल की लव स्टोरी प्यार तो होना ही था या फिर क्राइम थ्रिलर फिल्म दीवानगी. मगर मेरी पहचान यही है कि मैं कॉमेडी फिल्में बनाता हूं और उसकी जरूरत भी है. मैंने कुछ कॉमेडी फिल्में बनाई हैं और करीब 30-40 कॉमेडी फिल्में लिखी भी हैं. इसमें राजा बाबू, दीवाना मस्ताना, आंखें समेत तमाम फिल्में शामिल हैं. लोग आज भी इन फिल्मों को याद करते हैं. ऐसे ही आपका नाम एक पर्टिकुलर जॉनर के साथ जुड़ जाता है. कॉमेडी मेरी प्राथमिकता है. मैं सिर्फ कॉमेडी फिल्में बनाना ही पसंद नहीं करता बल्कि ऐसी फिल्में देखना भी पसंद करता हूं. मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा लगता है कि ये वक्त की मांग है. खासकर कि इन विकट परिस्थितियों में. कॉमेडी फिल्में बनाकर और कुछ लोगों को हंसा कर मुझे गहरी संतुष्टि मिलती है. ये एक बड़ी उपलब्धि जैसा है. 

Advertisement

 

सेट पर हल्का फुल्का माहौल है पसंद

बाज्मी ने आगे कहा- आजकल लोग बहुत टेंशन में होते हैं. परेशान रहते हैं. दुखी हैं. हम आस पास देखते हैं तो पाते हैं कि लोग हंसना भूल गए हैं. अगर मेरी फिल्म किसी को 2 घंटे के लिए ही सही, उसकी सभी चिंताओं से मुक्त कर देती है तो मैं इसे अपना सौभाग्य समझूंगा. जिंदगी बहुत छोटी है और हंसते हुए गुजारनी चाहिए. यहां तक कि सेट पर भी आप मुझे सीरियस नहीं पाएंगे. मेरी फिल्में एक पिकनिक में एंजॉय करने जैसी वाइब देती हैं. मैं अपने सेट पर हमेशा हल्का-फुल्का और सकारात्मक माहौल पसंद करता हूं.  बता दें कि एक्टर वेलकम और सिंह इज किंग जैसी फिल्में बना चुके हैं. भूल भुलैया 2 की बात करें तो इस सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement