
रणवीर सिंह की मच-अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. 'धुरंधर' में रणवीर सिंह 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की उम्र के बीच बड़ा फासला होने पर कई लोग उनकी जोड़ी पर ऐतराज जता रहे हैं.
लेकिन ये पहली बार नहीं है...रणवीर सिंह से पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर्स अपने से आधी उम्र की हीरोइनों संग रोमांस कर चुके हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं...
31 साल छोटी रश्मिका संग बन चुकी सलमान की जोड़ी
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान कई दफा स्क्रीन पर अपने से आधी उम्र की हीरोइनों संग रोमांस कर चुके हैं. फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान की जोड़ी 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग बनी थी. रश्मिका संग सलमान की पेयरिंग पर भी लोगों ने सवाल उठाए थे. फिल्म को भी दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.
पूजा हेगड़े संग बनी सलमान की जोड़ी
'सिकंदर' से पहले सलमान खान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े संग नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, क्योंकि पूजा, दबंग खान से उम्र में करीब 25 साल छोटी थीं. फिल्म भी बॉक्स ऑफिस कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी.
अजय-रकुल का पर्दे पर दिख चुका रोमांस
फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंग रोमांस करते दिखे थे. फिल्म में दोनों के किसिंग सीन भी थे. रकुल, अजय से उम्र में 22 साल छोटी हैं. ऐसे में दोनों की पेयरिंग पर भी खूब सवाल उठे थे.

छोटी हीरोइन संग दिख चुके गोविंदा
इस लिस्ट में गोविंदा का नाम भी शामिल है. फिल्म 'मनी है तो हनी है' में गोविंदा का लव एंगल उनसे उम्र में सालों छोटी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी संग दिखाया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
नसीरुद्दीन शाह- विद्या बालन की जोड़ी देख हैरान थे लोग
फिल्म 'डर्टी पिक्टर' में नसीरुद्दीन शाह ने 28 साल छोटी हीरोइन विद्या बालन संग कई रोमांटिक सीन दिए थे. दोनों की जोड़ी देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई थी. उस वक्त विद्या को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म 'धुरंधर' में 20 साल छोटी सारा अर्जुन संग रणवीर सिंह की जोड़ी हिट होती है या फ्लॉप. बता दें कि 'धुरंधर' इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.