
बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने पिछले दिनों पिता बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. इस खुशखबरी को सेलिब्रेट करने के लिए हाल ही में उनकी बीवी आकृति आहूजा का बेबी शावर हुआ है. सेलिब्रेशन में परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और कुछ अन्य लोग शामिल हुए. अपारशक्ति खुराना के भाई और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उनके द्वारा ली गई तस्वीरों में उनकी बीवी ताहिरा कश्यप माता-पिता बनने वाले खूबसूरत जोड़ी की तस्वीरें लेती हुई दिख रहीं हैं.
आयुष्मान और ताहिरा ने शेयर की फोटोज
आयुष्मान और ताहिरा ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. तस्वीरों में अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा को टैग करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, "बेबी शॉवर सीन्स" और अपनी बीवी को टैग करते हुए लिखा "ताहिरा भी फोटोज ले रही हैं." तस्वीर में अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा काफी खुश नजर आ रहे हैं. ताहिरा कश्यप ने भी कपल का क्लोज आप शॉट शेयर करते हुए लिखा "ये दोनों" इसी के साथ इमोजी शेयर की.
बेबी शावर को सेलिब्रेट करते हुए कपल ने ग्रीन और गोल्डन कलर का केक कट किया. बैकग्राउंड में व्हाइट बलून से सजावट देखी जा सकती है. आकृति आहूजा फ्लोरल बैंड में काफी प्यारी और खूबसूरत नजर आ रही हैं. अपारशक्ति खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनके फैमिली और फ्रेंड्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को री-शेयर किया.


क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज
बेस्ट पिता बनना चाहते हैं अपारशक्ति
अपारशक्ति ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अभी से एक अच्छे पिता बनने की ट्रेनिंग अपने भाई और पिता से ले रहे हैं. उनकी कोशिश है की वो अपने बच्चे के लिए बेस्ट पिता और एक अच्छे इंसान बन पाएं. इसी बीच आपको बता दें की बेबी शावर से पहले अपारशक्ति खुराना ने अपने बीवी के साथ प्रेग्नेंसी की फोटो शेयर की थी, जिसे उनके फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया था. उनके फैंस ने भी उन्हें इस खुशखबरी के लिए काफी बधाइयां दी हैं.
टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम
वर्क फ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति खुराना काफी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म बदरीनाथ की दुलहनिया, स्त्री, लुका छुपी और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर रह चुके हैं. अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा चंडीगढ़ में एक डांस क्लास के दौरान मिले थे और 7 सितम्बर 2014 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे.