scorecardresearch
 

AskSRK: शाहरुख ने बताया विजय सेतुपति के साथ काम करने का अनुभव, हीरो के पिता बनने की बात पर बोले 'तुम बाप बनो, मैं हीरो ही ठीक हूं'

शाहरुख खान सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से काफी इंटरेक्शन करते हैं. पिछले कुछ महीनों में तो शायद उनसे ज्यादा किसी सेलेब्रिटी ने फैन्स के साथ इंटरेक्शन नहीं किया होगा. एक बार फिर AskSRK सेशन में शाहरुख के जनता के सवालों के खूब मजेदार जवाब दिए. उन्होंने 'जवान' में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया.

Advertisement
X
शाहरुख खान, विजय सेतुपति
शाहरुख खान, विजय सेतुपति

शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म 'पठान' सिर्फ बहुत जल्द बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनने को तैयार है. दुनिया भर में 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी ये फिल्म शाहरुख के स्टारडम की गवाह है. लेकिन उनके स्टारडम का पैमाना सिर्फ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तय नहीं होता. 4 साल बतौर हीरो फिल्मों से दूर रहे शाहरुख, अपने ब्रेक पर भी फैन्स के फेवरेट ही बने रहे. इसीलिए जब वो 'पठान' के साथ वापिस लौटे तो जनता ने उन्हें एक बार फिर से आने कंधों पर उठा लिया. 

'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख ने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर खूब इंटरेक्शन किया और उनके सवालों के मजेदार जवाब जीतकर दिल जीतते रहे. फिल्म की धमाकेदार कामयाबी के बाद शाहरुख अब भी फैन्स से दूर नहीं हुए हैं और उन्होंने एक बार फिर ट्विटर पर #AskSRK सेशन में लोगों से मजेदार बातचीत की. 

शाहरुख ने बताया अपने बैंक का पासवर्ड 
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की वापसी कितनी जोरदार रही इसका सबूत तो 'पठान' के आंकड़े ही हैं. फिल्म का एक जोरदार डायलॉग बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की दमदार वापसी का नारा बन गया. AskSRK सेशन में जब एक फैन ने शाहरुख से उनके बैंक का पासवर्ड मांग डाला, तो उन्होंने जवाब में इसी डायलॉग को याद किया और लिखा- 'जिंदा है' 

एक फैन ने शाहरुख की उम्र को लेकर एक सवाल दागा. उसने लिखा, 'तुम इस तरह हीरो का रोल करोगे या कभी फिल्म में हीरो या हीरोईन का पिता बनने का भी प्लान है?' इसके जवाब में शाहरुख ने दनदनाता हुए रिप्लाई करते हुए कहा, 'तुम बाप बनो... मैं हीरो ही ठीक हूं.' 

Advertisement

नयनतारा और विजय सेतुपति 
'पठान' की कामयाबी के बीच शाहरुख के फैन्स ने अब उनकी आने वाली फिल्म 'जवान' को लेकर भी बातचीत अभी से शुरू कर दी है. एक यूजर ने पूछा कि 'जवान' में विजय सेतुपति के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा. शाहरुख ने जवाब में कहा, 'अद्भुत... और थोड़ा सा पागलपन भरा.' जब उनसे लेडी लेडीसुपरस्टार नयनतारा के साथ काम करने का अनुभव पूछा गया तो शाहरुख ने बताया, 'वो बहुत स्वीट हैं. सारी भाषाएं बहुत अच्छे से बोलती हैं... शानदार अनुभव रहा. उम्मीद है कि आप लोगों लोग भी फिल्म में उन्हें पसंद करेंगे.'

एक यूजर ने कहा कि क्या दीपिका पादुकोण के साथ उनका कॉम्बिनेशन ब्लॉकबस्टर रहा है, तो दोनों अब कब फिर से साथ में फिल्म कर रहे हैं? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि वो हमेशा दीपिका के साथ काम करना चाहते हैं और बहुत जल्द फिर से उनके साथ होंगे. ये तो शाहरुख ने उन फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली बात कही है जो 'पठान' के बाद इस जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखना चाहते हैं. 

AskSRK में जब एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि वो 'बाजीगर' की राखी और 'पठान' की डिम्पल कपाड़िया में से उन्हें कौन ज्यादा पसंद हैं? तो शाहरुख ने कहा, 'अरे यार प्यार और प्यार के बीच चुनने को बोल रहे हो... नहीं हो पाएगा. दोनों बहुत खूबसूरत, एलिगेंट और प्यार भरी महिलाएं हैं जिनके साथ मैंने काम किया है.' 

Advertisement

शाहरुख के फैन्स उनके मजाकिया लहजे को खूब एन्जॉय करते हैं और उनसे सवाल भी मजेदार ही पूछते हैं. फैन्स के फव्रेट शाहरुख 'पठान' से तो बॉक्स ऑफिस पर राज कर ही रहे हैं, लेकिन अपने जवाबों से जनता के दिल पर राज करने लगते हैं.

 

Advertisement
Advertisement