scorecardresearch
 

ऑस्कर पाने से दो दिन पहले बाल-बाल बचे थे ए आर रहमान, टला था बड़ा हादसा

हर जनरेशन के लोग उनके संगीत के दीवाने हैं. उनके संगीत का जादू ऐसा है कि सरहद पार भी उसे हमेशा सराहा जाता रहा है. रहमान को स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ऑस्कर से नवाजा गया था. मगर ऑस्कर पाने के दो दिन पहले ही वे एक बड़े खतरे से बचे थे.

Advertisement
X
ए आर रहमान
ए आर रहमान

बॉलीवुड इंडस्ट्री और देश का नाम गर्व से ऊंचा करने वाले ए आर रहमान अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. संगीतकार ने अपने करियर में बहुत बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. ए आर रहमान का संगीत हर वर्ग के लोगों द्वारा सुना जाता है. हर जनरेशन के लोग उनके संगीत के दीवाने हैं. उनके संगीत का जादू ऐसा है कि सरहद पार भी उसे हमेशा सराहा जाता रहा है. रहमान को स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ऑस्कर से नवाजा गया था. मगर ऑस्कर पाने के दो दिन पहले ही वे एक बड़े खतरे से बचे थे. 

ए आर रहमान उस वाक्ये का जिक्र कई इंटरव्यू में कर चुके हैं. दरअसल ऑस्कर सेरेमनी के 2 दिन पहले रहमान अमेरिकन टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी होस्ट ओप्रा विंफ्रे के शो में गए. बातचीत खत्म होने के बाद रहमान उठे और दरवाजे तक पहुंचे, तभी जहां वो बैठे था वहां पर टंगा झूमर छत के हिस्से के साथ गिर पड़ा. रहमान कहते हैं कि उस दिन वो अंदर तक हिल गए मगर इसके बाद भी वे डरे नहीं. उन्हें मगर इस बात का एहसास हो गया था कि कुछ सेकेंड के फासले में ही वे इतिहास बन जाते.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARR (@arrahman)

बता दें कि ओप्रा विंफ्रे म्यूजिशियन रहमान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. उनके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पत्नी मिशेल भी रहमान के बड़े प्रशंसकों में से एक हैं. रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1967 को मद्रास में हुआ था. अपने शुरुआती करियर में रहमान जिंगल्स और एड के लिए म्यूजिक कंपोज किया करते थे. इसके बाद उनकी किस्मत पलटी जब उन्हें ए आर रहमान ने फिल्म रोजा में गाना कंपोज करने का मौका दिया. बात साल 1992 की है. रोजा का म्यूजिक सुपरहिट रहा और ए आर रहमान के करियर की गाड़ी चल पड़ी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अतरंगी रे में देंगे संगीत

ए आर रहमान योद्धा, जेंटलमैन, गैंगमास्टर, बॉम्बे, रंगीला, इंडियन, दौड़, दिल से, ताल, अर्थ, पुकार, लगान, युवा, स्वदेश, रंग दे बसंती, दिल्ली 6, जोधा अकबर, स्लमडॉग मिलेनियर, युवराज, रॉकस्टार, रांझणा, हाईवे, तमाशा, मॉम और दिल बेचारा जैसी फिल्में शामिल हैं. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे में संगीत देते नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement