आलिया भट्ट हमेशा से करीना कपूर खान की बड़ी फैन रही हैं. आलिया ने कई बार इस बारे में बात की है. साथ ही करीना कपूर खान से मुलाकात कर उन्हें इस बारे में बताया भी है. करीना का फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में पू का किरदार दर्शकों का फेवरेट रहा है. पू और उसके अंदाज की आलिया भट्ट भी फैन हैं. अब K3G के 20 साल पूरे होने पर आलिया भट्ट ने अपने फेवरेट सीन को रणवीर सिंह के साथ रीक्रिएट किया है.
आलिया ने रीक्रिएट किया सीन
आलिया ने पू के उस सीन को रीक्रिएट किया है, जिसमें वह प्रोम में जाने के लिए लड़कों को रेट करती हैं. इस सीन के अंत में रोहन (ऋतिक रोशन) खुद पू को रिजेक्ट करके निकाल जाता है. फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' के सेट्स पर आलिया और रणवीर सिंह इस सीन को दोबारा करते नजर आए. उनके साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी थे.
करीना को आलिया ने कहा लव यू
इस री-क्रिएशन का मजेदार वीडियो शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, ''मेरा फेवरेट सीन, मेरे फेवरेट लोग. K3G की टीम को 20 साल पूरे करने के लिए बधाइयां. लव यू बेबो, आप मेरा सदाबहार प्यार हैं.''
आलिया भट्ट के वीडियो पर रणवीर सिंह, नेहा धूपिया, बिपाशा बसु, सोफी चौधरी, सोनी राजदान और आकांशा रंजन कपूर ने कमेंट किया है. फैंस भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' के बारे में बात करें तो इसमें आलिया और रणवीर रोमांस करते नजर आएंगे.
इस फिल्म में इब्राहिम अली खान बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं. करण जौहर फिल्म के निर्देशक हैं. आलिया और रणवीर के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे.