फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में दादी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अचला सचदेव का निधन 30 अप्रैल 2012 को पुणे के एक अस्पताल में हुआ था. बताया जाता है कि वो किचन में गिर गई थीं, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी. अचला सचदेव के पति क्लिफर्ड डगलस पीटर्स का निधन पहले ही साल 2002 में हो चुका था. पति के जाने के बाद अचला करीब 12 साल तक पुणे में पूना क्लब के पास कोणार्क एस्टेट अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं. उन्हें पति की मौत का गहरा सदमा लगा था.
Photo: Screengrab
फिल्म में छोटी पूजा यानी पू का किरदार निभाने वालीं मालविका राज अब काफी बड़ी हो चुकी हैं. हालांकि वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया वर्ल्ड में खूब एक्टिव हैं. मालविका ने 29 नवंबर, 2023 को बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से गोवा में शादी की थी. अगस्त 2025 में उनकी एक बेटी हुई, जिसका नाम 'महारा' रखा है.
Photo: Screengrab
काजोल और शाहरुख खान के बेटे के रोल में नजर आए जिबरान खान भी बड़े हो चुके हैं. बचपन की वो मासूमियत अब उनके चेहरे पर नहीं दिखती, क्योंकि वो एक हैंडसम हंक में बदल चुके हैं. जिबरान एक्टिंग की दुनिया में भी आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने 2024 में इश्क विश्क रिबाउंड फिल्म से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. इसके अलावा भी जिबरान अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी नई पहचान बना रहे हैं.
Photo: Screengrab
फिल्म में काजोल-करीना के बाऊजी का किरदार निभाने वाले आलोक नाथ कुछ वक्त से शोबिज लाइफ से गायब हैं. 2018 में शुरू हुए #MeToo आंदोलन के दौरान आलोक पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के सामने आने के बाद उनकी 'संस्कारी बाबूजी' वाली छवि पूरी तरह बदल गई और उन्हें इंडस्ट्री से लगभग बाहर कर दिया गया. वो आखिरी बार जय मम्मी दी (2020) में नजर आए थे.
Photo: Screengrab
फिल्म का एक और एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह अपनी आंखे हमेशा के लिए मूंद चुका है. वो हैं रॉबी का किरदार निभाने वाले विकास सेठी. विकास 48 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की जैसे शोज में भी अहम भूमिका निभा चुके थे.
Photo: Screengrab
फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में दादी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अचला सचदेव का निधन 30 अप्रैल 2012 को पुणे के एक अस्पताल में हुआ था. बताया जाता है कि वो किचन में गिर गई थीं, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी. अचला सचदेव के पति क्लिफर्ड डगलस पीटर्स का निधन पहले ही साल 2002 में हो चुका था. पति के जाने के बाद अचला करीब 12 साल तक पुणे में पूना क्लब के पास कोणार्क एस्टेट अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं. उन्हें पति की मौत का गहरा सदमा लगा था.
Photo: Screengrab
दिग्गज एक्ट्रेस शशिकला का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने फिल्म में जया बच्चन की मां का किरदार निभाया था. वो फिल्म में चुलबुली नानी के किरदार में खूब जंची थीं. अपने लंबे करियर में शशिकला ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया और खासतौर पर नेगेटिव और सशक्त किरदारों के लिए पहचान बनाई.
Photo: Screengrab
परजान करण जौहर एक नहीं बल्कि दो फिल्मों- कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, में नजर आ चुके हैं. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर जबरदस्त पहचान बनाई थी, लेकिन बड़े होने के बाद उन्होंने कैमरे के सामने की बजाय कैमरे के पीछे काम करना चुना. वो पढ़ाई के लिए विदेश गए और अब एडवरटाइजिंग और क्रिएटिव फील्ड में काम कर रहे हैं. हालांकि वो कई फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं.
Photo: Screengrab